कल पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट, ग्रह मंत्रालय ने लगाई रोक, केजरीवाल ने किया कन्फर्म, कहा ऐसा पहली बार होगा
Delhi Budget 2023: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगा दी है.
Delhi Budget 2023: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगा दी है. बता दें कि मंगलवार (21 मार्च, 2023) को दिल्ली सरकार का बजट पेश होना था. आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो ट्वीट करते हुए इस बात की पुष्टि की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र 'गुंडागर्दी' का सहारा ले रहा है और यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी सरकार का बजट होल्ड पर रखा गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक निजी कार्यक्रम में केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि कल सवेरे विधानसभा में दिल्ली सरकार का बजट आना है और आज शाम केंद्र सरकार ने हमारे बजट पर रोक लगा दी है "
दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार का बजट रोक दिया है और इसे मंगलवार को विधानसभा में पेश नहीं किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें