टल गया बड़ा हादसा! SpiceJet के विमान के इंजन में लगी आग, सभी 185 यात्री सुरक्षित
SpiceJet flight Emergency Landing: स्पाइस जेट की विमान संख्या 723 को सुरक्षित लैंड कराया गया. फ्लाइट ने पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. विमान में मौजूद सभी 185 यात्री सुरक्षित हैं.
बिहार की राजधानी पटना (Patna) में स्पाइस जेट की विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (SpiceJet flight Emergency Landing) का मामला सामने आया है. स्पाइस जेट की विमान संख्या 723 को सुरक्षित लैंड कराया गया. फ्लाइट ने पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरते ही विमान के इंजन में आग तकनीकी खराबी आई. आपातकाल में विमान को पटना एयरपोर्ट पर वापस लैंडिंग कराया गया. विमान में मौजूद सभी 185 यात्री सुरक्षित हैं.
बता दें इस प्लेन ने दोपहर 12:00 बजे उड़ान भरी थी, जिसके बाद 12:30 मिनट में इस प्लेन की सेफ लैंडिंग हुई. दरअसल इंजन से धुंआ निकल रहा था. फुलवारी सरीफ के उपर से प्लेन उड़ रहा था. स्पाइस जेट के प्लेन के डायना से आग की चंगारी निकलने लगी. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं, जिन्हें दोपहर 3 बजे दिल्ली भेजा जाएगा.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की तरफ से बताया गया कि दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एक पक्षी की चपेट में आने और हवा में एक इंजन बंद होने के बाद पटना लौटी. सभी सवार यात्री सुरक्षित हैं.
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने विमान में आग देखी और जिला और हवाईअड्डे के अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद दिल्ली जाने वाली उड़ान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया. सभी 185 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है. तकनीकी टीम जांच कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें