Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर बेहद खराब दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह दिल्ली का औसतन एअर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब दर्ज किया गया. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार सुबह 320 दर्ज हुआ है.एक ओर जहां ठंड बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर हवा भी 'जहरीली' होती जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच  101 से 200 के बीच में तो "मध्यम", 201 से 300 के बीच में "खराब", 301 से 400 के बीच में "बहुत खराब" और 401 से 500 के बीच में "गंभीर" माना जाता है.

रविवार को भी दिल्ली की AQI खराब SAFAR के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) आज सुबह 320 (बहुत खराब श्रेणी में) रिकॉर्ड किया गया है. रविवार को फिर दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई. एनसीआर के शहरों में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) अब भी 300 से नीचे है, लेकिन दिल्ली का एक्यूआई 300 से ऊपर चला गया है.  दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस संभव है. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज सुबह दिल्ली के आसमान में धुंध भी दिखाई दी. इसके अलावा AQI भी दिल्ली में लगातार 200 से अधिक बना हुआ है. उत्तर भारत में ठंड ने दी दस्तक उत्तर भारत (North India) में पिछले दिनों तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बाद ठंड (Winter) एक बार फिर से बढ़ सकती है. दिल्ली समेत यूपी, बिहार, हरियाणा और पंजाब के तापमान में गिरावट दर्ज किए गए. दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश के आसार हैं. आइए जानते हैं अलग-अलग राज्यों में मौसम का क्या हाल है. बर्फीली हवाओं से बढ़ेगी सर्दी स्काईमेट के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी हिमालय की तरफ से बर्फीली ठंडी हवाएं भारत के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों की ओर चलना जल्द शुरू होंगी, इससे तापमान में तेजी से गिरावट आएगी. शीतलहर चलने के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी का न्यूनतम तापमान गिरता हुआ दिखाई देगा.दिल्ली का न्यूनतम तापमान आने वाले कुछ दिनों में 7 से 8 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. इसके अलावा दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और बिहार में शीतलहर जैसे हालात नजर आ सकते हैं.