Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली में आज एयर क्वालिटी बहुत ही खराब श्रेणी में है. शनिवार की सुबह दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में धुंध छाई रही. दिल्ली में Air Quality Index (AQI)  Very Poor कैटेगरी में रही. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां 369 है. वहीं नोएडा का AQI 391 रहा. इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली एयर क्वालिटी इंडेक्स 399 दर्ज किया गया था. इसके साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा गिर सकता है, जिससे ठिठुरन भी बढ़ सकती है. राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक बार फिर से ग्रेडेड के चरण III लागू दिल्ली में जहरीली होती हवा को देख वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने एक बार फिर से ग्रेडेड के चरण III के तहत उपायों को लागू करने का फैसला किया है. रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तहत दिल्ली कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल वर्क बंद करने का आदेश जारी किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक 201 और 300 के बीच एक AQI को 'खराब', 301 और 400 को 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जानें मौसम का हाल मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार साल के आखिरी दिन तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा.  मौसम विभाग ने पहले बताया था कि साल के अंत में लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, नए साल के पहले दिन से ही दिल्लीवासियों को सर्दी के सितम को एक बार फिर झेलना पड़ेगा.नए साल के जश्न के पहले दिल्ली में घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान गिरकर तीन से चार डिग्री तक रह जाएगा. मौसम विभाग ने अगले छह दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.