Delhi AQI Today: दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पिछले साल के मुकाबले 2022 में थोड़ा बेहतर रहा.  दिल्ली और आसपास के इलाकों के AQI की बात करें तो दिल्ली में आज AQI पहले से काफी बेहतर है, जहां पहले 350 के पार था आज दिल्ली का औसत AQI 276 दर्ज किया गया है. एनसीआर इलाकों में AQI 244, गुरुग्राम में AQI 217, गाजियाबाद में AQI 200, नोएडा में AQI 224 और ग्रेटर नोएडा में AQI 245 दर्ज किया गया है. दिल्ली-NCR समेत सभी इलाकों के AQI में पहले से काफी सुधार आया है. 1 जनवरी को, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5-6 डिग्री तक हो सकता है तापमान 1 जनवरी, 2023 को दिल्ली का AQI 252 था.  दिल्ली में Air Quality Index (AQI)  Very Poor कैटेगरी में रही. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां 369 है. वहीं नोएडा का AQI 391 रहा. इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली एयर क्वालिटी इंडेक्स 399 दर्ज किया गया था. इसके साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा गिर सकता है, जिससे ठिठुरन भी बढ़ सकती है. राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच  101 से 200 के बीच में तो "मध्यम", 201 से 300 के बीच में "खराब", 301 से 400 के बीच में "बहुत खराब" और 401 से 500 के बीच में "गंभीर" माना जाता है. जानें आपके इलाके का हाल

  • पंजाबी बाग, दिल्ली - डीपीसीसी पीतम पुरा 334 AQI
  • पूसा, दिल्ली - आईएमडी पश्चिमी दिल्ली 389 AQI
  • शादीपुर, दिल्ली -पश्चिमी दिल्ली 365 AQI
  • मुंडका, दिल्ली - भीम नगर 334 AQI
  • परपड़गंज, दिल्ली - 366 AQI
  • अशोक विहार, दिल्ली - डीपीसीसी 374 AQI
  • लोधी रोड, दिल्ली AQI 347