Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप का पहला (Grap-2) चरण लागू कर दिया गया है. शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 248 दर्ज किया गया, जोकि खराब श्रेणी है. वहीं, नोएडा में 249, गाजियाबाद में 217 और गाजियाबाद में 227 एक्यूआई दर्ज किया गया.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 0 से 50 के बीच के AQI को ‘अच्छा’ माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच के AQI को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच के AQI को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच के AQI को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच के AQI को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.

ग्रैप के चारों चरण में होने वाली पाबंदियां

  • स्टेज-1 (AQI 201-300) में लगने वाली पाबंदिया
  • इमरजेंसी के लिए ही डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल हो सकता है
  • निर्माण साइटों पर एंटी स्मॉग गन जैसे उपाय होने चाहिए
  • सिविक एजेंसियां मशीनों से सफाई करेंगी
  • पटाखों पर पूरी तरह रोक

स्टेज-2 (AQI 301-400) में लगने वाली पाबंदिया

  • प्राइवेट गाड़ियों को कम करने के लिए पार्किंग फीस बढ़ाना
  • CNG/इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो सर्विस में इजाफा
  • सिक्योरिटी गार्ड को इलेक्ट्रिक हीटर दिए जाएंगे

स्टेज-3 (AQI 401-450)

  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाने के साथ पीक और ऑफ पीक आवर में अलग किराए लागू करना.
  • जरूरी प्रोजेक्ट छोड़ अन्य निर्माण पर रोक.
  • BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल कारों पर रोक हो सकती है.

स्टेज-4 (AQI 450 से ज्यादा)

  • दिल्ली में जरूरी सामानों के अलावा अन्य डीजल ट्रकों की एंट्री पर रोक
  • 50% स्टाफ वर्क फ्रॉम होम रहेंगे (राज्य सरकार पर निर्भर).
  • स्कूल-कॉलेज, गाड़ियों को ऑड-ईवन पर चलाने का फैसला हो सकता है.