Delhi AQI: दिवाली की अगली सुबह 15 गुना ऊपर चढ़ा पॉल्यूशन लेवल, अगले कुछ दिनों में बढ़ सकता है स्मॉग
Delhi Air Pollution: सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 323 (बहुत खराब) श्रेणी में है. दिल्ली से कुछ किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी हवा की शुद्धता कम हुई.
Delhi Air Pollution: दिवाली के अगले दिन राजधानी दिल्ली में ओवरऑल एयर क्वालिटी 'very poor' या 'बहुत खराब' कैटगरी में दर्ज हुई. AQI (Air Quality Index) पर यह 323 के आसपास दर्ज हुआ. दिल्ली से कुछ किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी हवा की शुद्धता कम हुई. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 323 (बहुत खराब) श्रेणी में है. दिल्ली-एनसीआर में रोक के बावजूद आतिशबाजी हुई, जिसकी वजह से मंगलवार सुबह पॉल्यूशन लेवल बढ़कर 323 AQI पर पहुंच गया. दिल्ली-NCR में कई जगह 10-15 गुना से ज्यादा प्रदूषण बढ़ गया है. अगले कुछ दिनों तक धुंध बढ़नी संभव है.
दरअसल, राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखों के भंडारण और बेचने पर रोक लगाई गई थी. इसके साथ ही पटाखे फोड़ने वालों के लिए 200 रुपये का जुर्माना और 6 महीने की जेल की सजा का प्रावधान किया गया था, जिसके बाद भी दिल्ली में जमकर पटाखे फोड़े गए. पटाखों की वजह से राजधानी में प्रदूषण 10-15 गुना ज्यादा बढ़ा है.
दिल्ली में कहां कितना दर्ज हुआ AQI
दिल्ली में आज सुबह 7 बजे AQI 323 दर्ज हुआ. DU नार्थ कैंपस में 382, द्वारका में 369, आरकेपुरम में 360, नेहरू नगर में 371, इंडिया गेट के पास 347, पूसा में 322, लोधी रोड में 273, ITO पर 331, IGI पर 354, मथुरा रोड के पास 322 AQI और अलीपुर में 308 दर्ज हुआ. दिल्ली के आनंद विहार में दिवाली की अगली सुबह कुछ ऐसी दिखी.
नोएडा में कैसी रही आज की सुबह
नोएडा में AQI सुबह 320 दर्ज किया गया. नोएडा सेक्टर 62 में AQI 334, सेक्टर 1 में AQI 317, सेक्टर 116 में AQI 349 और सेक्टर 125 में AQI 278 पर दर्ज हुआ.
पुणे में भी खराब हुई हवा
महाराष्ट्र के पुणे जिले में भी दिवाली के बाद एयर क्वालिटी खराब हुई. ANI ने बोपदेव घाट से कुछ फुटेज जारी की हैं, जहां हल्की धुंध दिखाई दे रही है.
यूपी के मुरादाबाद सहित कई अन्य जिलों में वायु की गुणवत्ता गिरी है. मुरादाबाद में एक स्थानीय ने बताया कि "पॉल्यूशन का लेवल थोड़ा ऊपर हुआ है." वहीं, एक अन्य ने कहा कि "पिछले साल के मुकाबले इस साल पॉल्यूशन कम है. लोग एक ही दिन पटाखे जलाते हैं, पॉल्यूशन तो पूरा साल रहता है."
(ANI से इनपुट के साथ)