Earthquake tremors in Delhi: गुरुवार रात करीब 8 बजे देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताते चलें कि एक हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. एनसीएस के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप धरती की सतह से 200 किलोमीटर नीचे की गहराई में था. फिलहाल, गुरुवार रात आए इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं आई है.

1 जनवरी को हरियाणा के झज्जर में आया था भूकंप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, इससे पहले रविवार (नए साल की रात) तड़के दिल्ली-एनसीआर में रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था. 

NCS देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि हरियाणा के झज्जर में उत्तर उत्तर पश्चिम में 1 जनवरी, 2023 को भारतीय समयानुसार तड़के 1.19 बजे भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 3.8 थी.

12 नवंबर को भी दिल्ली में महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

इससे पहले 12 नवंबर को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 12 नवंबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 थी जो नेपाल में शाम करीब 7:57 बजे आई थी. एनसीएस ने कहा, "भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी."

ये खबर अभी अपडेट हो रहा है...