New Defence Secretary: अगले रक्षा सचिव होंगे IAS गिरिधर अरमाने, संभाला कार्यभार
आईएएस गिरिधर अरमाने ने देश के नए डिफेंस सेक्रेटरी के रूप में कार्यभार संभाला है.केंद्र सरकार ने पिछले महीने 19 अक्टूबर को कई विभागों के सचिवों में फेरबदल किया था.
New Defence Secretary: देश के 40वें रक्षा सचिव के आईएएस गिरिधर अरमाने होंगे. उन्होंने देश के नए डिफेंस सेक्रेटरी के रूप में कार्यभार संभाला है. वह डिफेंस सेक्रेटरी अजय कुमार के रिटायर होने के बाद उनकी जगह ले रहे हैं. केंद्र सरकार ने पिछले महीने 19 अक्टूबर को कई विभागों के सचिवों में फेरबदल किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कई विभिन्न पदों पर किया काम अरमाने आंध्र प्रदेश कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.उन्होंने आईआईटी मद्रास से सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक किया है और इकोनॉमिक्स में मास्टर किया. देश के नए रक्षा सचिव अरमाने ने आईआईएम बेंगलुरु, आईआईएफटी नई दिल्ली, टाटा प्रबंधन और प्रशिक्षण संस्थान पुणे के अलावा सिंगापुर और फ्रांस में वित्त और बैंक क्षेत्रों में प्रशिक्षण हासिल किया है. इसके अलावा अरमाने ने आंध्र प्रदेश सरकार में फील्ड और पॉलिसी स्तर के विभिन्न पदों पर भी काम किया है. रक्षा विभाग में भी कर चुके हैं काम मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव गिरिधर अरमाने को रक्षा विभाग में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर के रूप में तैनात किया था. अरमाने ने एक मई, 2020 को सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय में सचिव का पदभार ग्रहण किया था.इससे पहले अरमाने कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर सेवाएं दे रहे थे. वह 2012-14 के दौरान पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं. अजय कुमार की लेंगे जगह अरमाने ने 31 अक्टूबर को रिटायर हुए रक्षा विभाग के सचिव डॉ. अजय कुमार की जगह कार्यभार संभाला है. वह आईआईटी कानपुर और मिनेसोटा विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं. उन्हें मिनेसोटा विश्वविद्यालय ने अलग-अलग दो फैलोशिप से सम्मानित किया था. उन्होंने भारत के 39वें रक्षा सचिव के रूप में 23 अगस्त, 2019 को पदभार ग्रहण किया था.