Deepika Padukone: पॉटरी बार्न ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है. अमेरिकी फर्नीचर रिटेलर पॉटरी बार्न ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की. कंपनी ने अपने बयान में बताया कि अंतरराष्ट्रीय विस्तार को बढ़ावा देने के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. पॉटरी बार्न, विलियम्स-सोनोमा, इंक का एक पोर्टफोलियो ब्रांड है और इसी सितंबर में कंपनी ने रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप में पहला स्टोर दिल्ली में खोला था. 2023 में लॉन्च होगा कलेक्शन दीपिका पादुकोण अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में पॉटरी बार्न की इन-हाउस डिजाइन टीम के साथ मिलकर एक नए कनेक्शन पर काम करेंगी जिसे 2023 में लॉन्च किया जाएगा. दीपिका पादुकोण ने इस साझेदारी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि "इंटीरियर डिजाइनिंग को लेकर मेरा जुनून किसी से छिपा नहीं है. यही वजह है कि मैं ग्लोबल होम फर्निशिंग लीडर पॉटरी बार्न के साथ जुड़ कर रोमांचित महसूस कर रही हूं और उनके साथ मिलकर कुछ शानदार काम करने को तैयार हूं."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्वालिटी के लिए दुनिया भर में फेमस है ब्रांड

पॉटरी बार्न चीफ डिजाइन ऑफिसर मोनिका भार्गव ने कहा, हम वैश्विक आइकन दीपिका पादुकोण के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं. 2023 में हम नए कलेक्शन लॉन्च करेंगे और ग्राहक दीपिका की सिग्नेचर स्टाइल के साथ पॉटरी बार्न के प्रतिष्ठित डिजाइनों से अपने घरों को सजा सकेंगे. दुनिया भर में पॉटरी बार्न को होम फर्निशिंग इंडस्ट्री क्षेत्र में अपनी सेवा और गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए जाना जाता है. ऐसे उत्पाद जो लंबे समय तक चलते हैं और वनों को भी नुकसान नहीं पहुंचाते. पॉटरी बार्न के प्रोडक्ट  में फर्नीचर, बिस्तर,, कालीन, पर्दे, टेबलटॉप, लाइटिंग और सजावटी सामान शामिल हैं.