Dearness Allowance: हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को मिला महंगाई भत्ता का तोहफा, महिलाओं को मिलेगा ₹1500 का अलाउंस
हिमाचल प्रदेश सरकार ने Dearness Allowance को 3 फीसदी से बढ़ाने का फैसला किया है. अब वहां पेंशनर्स और राज्य कर्मचारियों को 34 फीसदी का महंगाई भत्ता मिलेगा. महिलाओं के लिए 1500 रुपए के मंथली अलाउंस का भी ऐलान किया गया है.
Dearness Allowance: हिमाचल प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता का तोहफा मिला है. सरकार ने महंगाई भत्ता को 3 फीसदी बढ़ाकर 31 फीसदी से 34 फीसदी कर दिया है. मुख्य सचिव ने जारी एक नोटिफिकेशन में कहा कि एक जनवरी, 2022 से महंगाई भत्ता को मौजूदा 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया गया है. इसका लाभ 2.15 लाख एंप्लॉयी और 1.90 लाख पेंशनर्स को मिलेगा. यह आदेश अखिल भारतीय सेवाओं, हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा के अधिकारियों और यूजीसी संवर्ग के तहत आने वाले कर्मचारियों पर भी लागू होगा.
खजाने पर 500 करोड़ का भार
नोटिफिकेशन में कहा गया कि अतिरिक्त डीए का भुगतान अप्रैल से किया जाएगा. वहीं एक जनवरी, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक के बकाया को जीपीएफ खाते में जमा किया जाएगा. प्रदेश सरकार की तरफ से यह ऐलान 76वें हिमाचल प्रदेश दिवस के अवसर पर किया गया. इस घोषणा से सरकार के खजाने पर 500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा.
महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए का अलाउंस मिलेगा
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के अलावा महिलाओं के लिए 1500 रुपए हर महीने के अलाउंस का भी ऐलान किया है. इसका लाभ स्पिति क्षेत्र की 9000 से अधिक उन महिलाओं को मिलेगा, जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है. इसका लाभ जून 2023 से मिलना शुरू होगा.
कांग्रेस के घोषणापत्र में था इसका वादा
कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले घोषणापत्र में इसका ऐलान किया था. इस योजना का नाम 'हर घर लक्ष्मी, नारी सम्मान निधि' है. इसका मकसद क्षेत्र की महिलाओं को एम्पॉवर करना है. इसके अलावा कजा में 50 बेड के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर यानी CHC का भी ऐलान किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें