फिल्म DDLJ ने पूरे किए 26 साल, सारे रिकॉर्ड किए थे ध्वस्त, 25 साल तक थिएटर में लगने वाली पहली मूवी, जानें रोचक बातें
DDLJ movie completed 26 years: यह पहली हिंदी फिल्म है जिसने 25 सालों से ज्यादा समय तक बिना किसी रुकावट के थिएटर में लगी रही. इससे पहले, रमेश सिप्पी की शोले (1975) एकमात्र ऐसी फिल्म थी, जिसने 5 साल से ज्यादा समय तक थिएटर के पर्दे पर राज किया.

यह फिल्म मुंबई के मराठा चित्रमंदिर (दिसंबर 12, 2014) में एक ही सिनेमाघर में लगातार 1000 से ज्यादा हफ्तों तक चली.
DDLJ movie completed 26 years: बॉलीवुड में सैकड़ों-हजारों की संख्या में फिल्में बनी हैं, जिनमें कई सुपरहिट हुईं. लेकिन बॉलीवुड के इतिहास में एक फिल्म "दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे" यानी DDLJ ऐसी बनी जिसने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. इस फिल्म ने अपना स्वर्णिम इतिहास रच दिया. इस फिल्म ने आज यानी 20 अक्टूबर 2021 को 26 साल पुरे कर लिए हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले यह फिल्म आदित्य चोपड़ा (aditya chopra) के निर्देशन में बनी थी. आइए जानते हैं दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे मूवी से जुड़ी कुछ रोचक बातें.
20 अक्टूबर 1995 को हुई थी रिलीज
लगभग 26 साल पहले, 20 अक्टूबर 1995 को प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि यह पहली हिंदी फिल्म है जिसने 25 सालों से ज्यादा समय तक बिना किसी रुकावट के थिएटर में लगी रही. इससे पहले, रमेश सिप्पी की शोले (1975) एकमात्र ऐसी फिल्म थी, जिसने 5 साल से ज्यादा समय तक थिएटर के पर्दे पर राज किया था.
राज और सिमरन का कैरेक्टर ने किया था धमाका
शाहरुख खान (shahrukh khan) और काजोल (Kajol) ने राज और सिमरन के किरदार को इस कदक निभाया कि दर्शकों के मन में ये कैरेक्टर छा गए. केमिस्ट्री इतनी सहज थी कि उन्हें अभी भी एक आइकोनिक रोमांटिक जोड़ी के रूप में माना जाता है.

TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
फिल्म के एक गाने की रोचक बात जानिए
म्यूजिक डायरेक्टर जतिन-ललित ने यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित एक और फिल्म के लिए 'पायल बचा के चलना' नामक एक गीत तैयार की थी, लेकिन निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने गीत सुनने के बाद, इसे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) के लिए इस्तेमाल करने का फैसला किया. बाद में गाने के बोल बदलकर किया गया - मेहंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना...
फिल्म ने बॉलीवुड में कपड़ों का स्टायल ही बदल डाला
इस फिल्म के लिए कॉस्यूम डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने की थी. फिल्म में उनके इस परफॉर्मेंस ने पूरी इंडस्ट्री में कपड़ों का स्टायल ही बदल दिया. डीडीएलजे फिल्म हिंदी फिल्म उद्योग में कपड़ों की एक नई शैली लेकर आई. राज कैरेक्टर की आइकॉनिक जैकेट से लेकर सिमरन की 'मेहंदी लगा के रखना' मिंट ग्रीन एथनिक कॉस्ट्यूम इतनी पॉपुलर हुई कि आज भी प्रचलन में हैं.

DDLJ ने जीते थे 10 फिल्म फेयर अवॉर्ड
फिल्म ने 10 फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते थे जिनमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (शाहरुख खान), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (काजोल), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (फरीदा जलाल), हास्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (अनुपम खेर), सर्वश्रेष्ठ गीतकार (आनंद बख्शी), सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (उदित नारायण), सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक (जावेद सिद्दीकी और आदित्य चोपड़ा), सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक (आदित्य चोपड़ा) और सर्वश्रेष्ठ निर्देशन (आदित्य चोपड़ा), और सर्वश्रेष्ठ फिल्म शामिल हैं. फिल्म ने संपूर्ण मनोरंजन करने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एक ही सिनेमाघर में लगातार 1000 से ज्यादा हफ्तों तक लगी रही
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे दुनिया भर में पसंदीदा फिल्मों में से एक है. यह फिल्म मुंबई के मराठा चित्रमंदिर (दिसंबर 12, 2014) में एक ही सिनेमाघर में लगातार 1000 से ज्यादा हफ्तों तक चली.
09:36 PM IST