DDA Housing Scheme 2022: अगर आप भी दिल्ली में एक फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो आपका यह सपना बहुत जल्द पूरा हो सकता है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने एक ऑनलाइन आवास योजना को शुरू किया है, जिसमें लोग नरेला में लगभग 8,500 फ्लैट बुक कर सकते हैं. DDA ने बताया कि लोगों के लिए यह आवास योजना 'पहले आओ-पहले पाओ' आधार पर लॉन्च की गई है, जिसमें उन्हें बड़ी ही आसानी से घर का मालिकाना हक दे दिया जाएगा. नरेला के इस ऑनलाइन हाउसिंग प्रोजेक्ट में EWS और LIG फ्लैट्स की बुकिंग की जा सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DDA ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि DDA नरेला सब सिटी में 8500 फ्लैट लॉन्च कर रहा है. इसमें लोग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर EWS और LIG फ्लैट्स कैटेगरी में अपने सपनों का घर पा सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट करके आप तुरंत अपना फ्लैट बुक कर सकते हैं.

 

कितने फ्लैट्स पर होनी है बुकिंग

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने इस ऑनलाइन आवास बुकिंग योजना के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें बताया गया है कि 8530 फ्लैट्स की बिक्री होनी है. एलआईजी कैटेगरी में कुल 5,850 फ्लैट्स और EWS में 2,880 फ्लैट्स होंगे. पहले फेज में 1,281 फ्लैट्स बेचे जाएंगे.

10 लाख रुपये में मिल रहे हैं फ्लैट

डीडीए के नोटिफिकेशन के मुताबिक, EWS कैटेगरी के फ्लैट के लिए लोगों को 10.75 लाख से 12.42 लाख रुपये तक चुकाने होंगे. वहीं LIG के लिए लोगों को 22.80 लाख रुपये देने हो सकते हैं. 

बस 10 हजार रुपये में कराएं बुकिंग

DDA द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, लोग सिर्फ 10 हजार रुपये देकर EWS कैटेगरी में अपना फ्लैट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आपको LIG कैटेगरी में फ्लैट बुक करने के लिए 15 हजार रुपये देना होगा. बुकिंग के लिए दी गई इस राशि को आपके फ्लैट की कुल रकम में ही जोड़ दिया जाएगा, लेकिन यदि आप अपनी बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको यह राशि वापस नहीं की जाएगी. 

कैसे कराएं बुकिंग

DDA के इस ऑनलाइन आवास बुकिंग प्रोजेक्ट में बुकिंग कराने के लिए आपको सबसे पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके अलावा आप www.eservices.dda.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं. इसके बाद आप first come first serve basis flats लिंक पर क्लिक करें. एक बार फ्लैट को सेलेक्ट करने पर इसे आपके लिए 30 मिनट तक लॉक कर दिया जाएगा. इस बीच आपको बुकिंग राशि जमा करनी है. वहीं फ्लैट की पूरी राशि जमा करने के लिए आपको 3 महीने का समय दिया जाएगा.