DDA की हाउसिंग स्कीम में घर चाहिए तो पहले ये जान लीजिए, नहीं होगी कोई दिक्कत
अभी तक डीडीए को हाउसिंग स्कीम के लिए कुल 3000 आवेदन मिले हैं.
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की हाउसिंग स्कीम-2019 लॉन्च हो चुकी है. हालांकि, लॉन्च होने के तुरन्त बाद ही लोगों को बुकिंग कराने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक डीडीए के पास कुल 3000 आवेदन आए हैं. लेकिन, दिक्कत यह है कि बैंकों की लिंक काम नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि आवेदनों की संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है. सबसे ज्यादा आवेदन HDFC बैंक के लिंक से मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, पहले दो दिन 13 बैंकों में से सिर्फ 4 बैंकों के लिंक ही काम कर रहे हैं.
18 हजार फ्लैट्स के लिए निकाले आवेदन
डीडीए ने कुल 18 हजार फ्लैट्स के लिए आवेदन निकाले हैं. 25 मार्च को शुरू हुई यह स्कीम 10 मई 2019 तक चलेगी. डीडीए की इस स्कीम में सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन फॉर्म 13 बैंकों की वेबसाइट पर मौजूद हैं. हालांकि, बैंकों की साइट पर डायरेक्ट लिंक नहीं मिल रहा है. डीडीए की वेबसाइट्स से ही बैंकों के इन लिंक दिया गया है. इसलिए आवेदन में कमी देखने को मिली है. 13 में से सिर्फ 4 बैंकों के लिंक ही काम कर रहे हैं. डीडीए को मंगलवार तक 3000 आवेदन मिले हैं. इनमें से 2100 आवेदन सिर्फ HDFC बैंक के जरिए हुए हैं.
बैंक जारी कर सकते हैं लोन स्कीम
आवेदनकर्ता को डीडीए की स्कीम के बाद बैंकों की लोन स्कीम का इंतजार है. हालांकि, बैंकों ने अभी तक स्कीम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. दरअसल, अभी तक डीडीए हाउसिंग स्कीम में आवेदन के लिए एक महीने का वक्त देता था. वहीं, इस बार डीडीए ने तीन महीने का वक्त दिया है. यही वजह है कि बैंकों ने अभी तक लोन स्कीम नहीं निकाली है. आने वाले दिनों में बैंकों की तरफ से ऑफर दिए जाएंगे.
कैसे करें डीडीए हाउसिंग में अप्लाई
- सबसे पहले www.dda.org.in.के होमपेज पर जाएं.
- यहां हॉट लिंक्स पर क्लिक करने पर डीडीए हाउसिंग स्कीम 2019 लिखा दिखाई देगा. इसे क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी. इस पर 13 बैंकों के नाम होंगे.
- इनमें से किसी भी बैंक पर क्लिक कर स्कीम की जानकारी ले सकते हैं. फॉर्म भी ऑनलाइन भरा जा सकता है.
- आवेदक को स्कीम के तहत फ्लैट अप्लाई करने के लिए एप्लिकेशन फीस भी देनी होगी.
- एप्लिकेशन फीस एक से दो लाख रुपए तक है.
- अगर एक से अधिक कैटिगरी के लिए आवेदक प्राथमिकता दे रहा है तो उसे ऊंची कैटिगरी वाले फ्लैट की एप्लिकेशन फीस देनी होगी.
- फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 10.4 लाख रुपये है, जबकि इस योजना के तहत 1.7 करोड़ रुपए तक के फ्लैट मौजूद हैं.
चार कैटगरी के हैं फ्लैट्स
- 450 फ्लैट HIG कैटगरी यानी 3/2 बेडरूम
- 1,550 फ्लैट MIG कैटगरी यानी दो बेडरूम
- 8,330 फ्लैट LIG कैटगरी यानी सिंगल बेडरूम
- 7,700 फ्लैट आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS)कैटगरी
आवेदन शुल्क 25 हजार से दो लाख
ईडब्ल्यूएस कैटगरी के फ्लैट के लिए 25 हजार रुपए, एलआईजी कैटगरी के लिए एक लाख रुपए, जबकि एमआईजी और एचआईजी कैटगरी के फ्लैट के लिए दो लाख रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है. यह एक तरह की कॉशन मनी यानी सुरक्षा शुल्क है. फ्लैट आवंटित नहीं होने की स्थिति में आवेदन शुल्क वापस कर दिया जाएगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
- सेल्फ अटेस्टेड पैन कार्ड.
- पहचान पत्र के तौर पर सेल्फ अटेस्टेड पासपोर्ट, सरकारी पहचान पत्र, इलेक्शन आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त राशन कार्ड और आधार कार्ड.
- एड्रेस प्रूफ के तौर पर इलेक्ट्रिसिटी बिल, अन्य यूटिलिटी बिल, हाउस टैक्स की रसीद, बैंक की पासबुक आदि दी जा सकती है.
- अगर ईडब्ल्यूएस कैटिगरी में आवेदन किया है तो इनकम प्रूफ देना होगा जो संबंधित एसडीएम/तहसीलदार से जारी किया गया हो.