दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) एक बार फिर दिल्ली में सस्ते घर खरीदने का मौका ले कर आया है. डीडीए की एक स्कीम शुरू हुई है जिसके तहत 18,000 नए घरों की बिक्री 25 मार्च से शुरू कर दी गई है. 10 मई तक फ्लैट्स के लिए आवेदन किया जा सकता है. डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम में ग्राहक वसंत कुंज और नरेला में फ्लैट बुक कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत ग्राहक एक या दो कमरे वाले फ्लैट बुक करा सकते है. इन घरों के बारे में अधिक जानकारी डीडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने फ्लैट हैं उपलब्ध

डीडीए के ये फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना से भी लिंक हैं. इस योजना के तहत आपको फ्लैट बुक कराने पर 2.5 लाख रुपए की सब्सीडी का फायदा भी मिल सकता है. इस स्कीम के तहत आम लोग 450 एचआईजी और 1,550 एमआईजी फ्लैट बुक करा सकते हैं. वहीं 8,300 एलआईजी और 7,700 ईडब्लूएस फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं.

ये बैंक उपलब्ध करा रहे हैं फार्म

  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • IDBI Bank
  • Axis Bank
  • State Bank of India
  • Central Bank of India
  • Union Bank of India
  • Syndicate Bank
  • Corporation Bank
  • Indusind Bank
  • YES Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • IDFC FIRST Bank

पंजीकरण के दौरान देना होगा ये शुल्क

फ्लैट बुक कराने के लिए आपको आवेदन करते समय ईडब्लूएस श्रेणी के मकानों के लिए 25 हजार रुपए जमा करने होंगे. वहीं वहीं एलआईजी कैटेगरी के फ्लैट का आवेदन करने के लिए 1 लाख रुपये जमा करने होंगे. एमआईजी और एचआईजी फ्लैट के लिए आवेदन करते समय 2 लाख रुपये देने होंगे.