DCGI ने कोरोना की एक और वैक्सीन को दी मंजूरी, 12-18 साल के बच्चों को दी जा सकेगी डोज
Vaccine For Children: Corbevax वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब किशोरों के वैक्सीनेशन अभियान में और तेजी आने की उम्मीद है. इस वैक्सीन के आने के बाद अब देश में 12 साल की उम्र के बच्चों का भी वैक्सीनेशन हो सकेगा.
Vaccine For Children: कोरोना के खिलाफ मुहिम और तेज होगी. इसके खिलाफ एक और वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. DCGI (Drugs Controller General of India) ने Covid-19 वैक्सीन Corbevax को फाइनल मंजूरी दे दी है. यह वैक्सीन 12-18 साल के बच्चों को दी जा सकेगी. आपको बता दें कि बायोलॉजिकल ई कंपनी ने यह वैक्सीन बनाई है. कंपनी की एमडी Mahima Datla ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की.
12 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन
बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने कहा कि 12 से 18 साल तक के बच्चों पर इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए DCGI ने मंजूरी दी है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया पहले ही वयस्कों के लिए कोर्बेवैक्स के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे चुका है. कोर्बेवैक्स कोरोना के खिलाफ भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लेनी होंगी दो डोज
कोर्बेवैक्स का पांच से 18 साल तक के बच्चों पर दूसरे-तीसरे फेज के क्लिनिकल ट्रॉयल की परमिशन पिछले साल सितंबर में मिली थी. कोर्बेवैक्स टीका मांसपेशियों के जरिए शरीर में पहुंचाया जाएगा और 28 दिन में इसकी दो डोज लेनी होंगी. इस टीके का स्टोरेज दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है.
पिछले सप्ताह सेंट्रल ड्रग रेग्युलेटर की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी (SEC) ने कुछ शर्तों के साथ बायोलॉजिकल-ई की कोरोना वैक्सीन Corbevax को इमरजेंसी यूज की मंजूरी देने की सिफारिश की थी. इसके बाद अंतिम मंजूरी के लिए इसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को भेजा गया था.