DC vs MI playing11: दिल्ली कैपिटल्स का सामना रोहित के मुंबई से, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
DC vs MI playing11: दिल्ली ने अपनी टीम में युवा खिलाड़ियों को जोड़ा है तो वहीं मुंबई की टीम ने एक बार फिर अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है.
DC vs MI playing11: दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला मुंबई खिलाफ 27 मार्च को खेलने को तैयार है. यह मैच दोपहर में खेला जाएगा. पिछले सीजन के मुकाबले इस बार दोनों ही टीमें काफी बदली हुई नजर आ रही है. दिल्ली ने अपनी टीम में युवा खिलाड़ियों को जोड़ा है तो वहीं मुंबई की टीम ने एक बार फिर अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है.
रोहित पहले ही बता चुके हैं कि वह और ईशान किशन पारी का आगाज करेंगे. दोनों फॉर्म में होने पर दुनिया के किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. दिल्ली के गेंदबाजों को इसे लेकर सावधान रहना होगा. सूर्यकुमार यादव इस मैच के लिये उपलब्ध नहीं हैं जो एनसीए में ‘ रिहैबिलिटेशन’ में हैं. उनकी जगह फेबियन एलेन ने ली है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
मुंबई को इस कमजोरी से पार पाना होगा
मुंबई को अपने मध्यक्रम और निचले मध्यक्रम पर ध्यान देना होगा जिसमें सिर्फ पोलार्ड अनुभवी खिलाड़ी हैं. यह देखना होगा कि तिलक वर्मा, टिम डेविड और ‘ अगले एबी डिविलियर्स ’ कहे जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस में से किसे मौका मिलता है. बुमराह तेज आक्रमण की कमान संभालेंगे और बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर प्रभावी हो सकते हैं.
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मंदीप सिंह, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान / ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद.
मुंबई इंडियंस-रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टायमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह.