राधा वेंकटेशन को जी बिजनेस डेयर टू ड्रीम एवार्ड (Zee Business Dare to Dream Awards) में वुमेन इंटरप्रन्योर ऑफ दि इयर एवार्ड मिला है. ये पुरस्कार सोमवार की रात नई दिल्ली में दिए गए. जीबिजनेस डिजिटल के साथ अपनी सफलता की कहानी शेयर करते हुए वेंकटेशन ने कहा उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी प्रतिबद्धता की बदौलत आज इस मुकाम तक पहुंचीं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनकी कंपनी इंटरलेस टेक्नालॉजीज़ एक समय अलग अलग दिशा में भाग रही थी. पहले कदम के तहत इसे ट्रैक पर लाने की चुनौती थी, जिसे उन्होंने बखूबी अंजाम दिया. उन्होंने विभिन्न टीम को एकजुट किया, और उन्हें ऐसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, जिसमें सबका फायदा था. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने धैर्य के साथ लगातार कठिन परिश्रम किया. इसके बाद सफलता दूर नहीं थी. उन्होंने सरकार की मेक इन इंडिया पहल से भी प्रेरणा ली और स्वदेशी तकनीक पर जोर दिया. कारोबार में इसका बहुत फायदा मिला. 

जी बिजनेस डेयर टू ड्रीम एवार्ड के बारे में बातें करते हुए उन्होंने कहा, 'ये पुरस्कार बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे हमारे काम की पहचान बनी है. ये पुरस्कार हौसला बढ़ाने वाला है.' इस मौके पर केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह, वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला और एमएसएमई सचिव अरुण कुमार भी मौजूद थे.