Ranbaxy के पूर्व प्रमोटर के जवाब से निराश है न्यायालय, 11 अप्रैल को होगी अवमानना पर सुनवाई
उच्चतम न्यायालय ने दाईईचि सैंक्यो को चार हजार करोड़ रुपये का भुगतान करने के संबंध में ठोस योजना पेश करने के अपने आदेश पर रैनबैक्सी के पूर्व प्रवर्तकों मालविंदर सिंह और शिविंदर सिंह के जवाब पर शुक्रवार को निराशा जाहिर की.
पीठ ने अवमानना मामले की सुनवाई के लिये 11 अप्रैल की तारीख तय की है (फोटो- पीटीआई).
पीठ ने अवमानना मामले की सुनवाई के लिये 11 अप्रैल की तारीख तय की है (फोटो- पीटीआई).