DA Hike: हिमाचल के 2.15 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता 3% बढ़ा, जानिए कब से मिलेगा लाभ
DA Hike: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने 2.15 लाख कर्मचारियों और 90,000 रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए 3% महंगाई भत्ते (DA) की घोषणा की. डीए में बढ़ोतरी के फैसले से राज्य के खजाने पर लगभग 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
DA Hike: हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनसर्स के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में 12,000 की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और 2.15 लाख कर्मचारियों और 90,000 रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए 3% महंगाई भत्ते (DA) की घोषणा की. यह पहली बार था कि राज्य की राजधानी से लगभग 325 किलोमीटर दूर सुदूर लाहौल-स्पीति जिले के काजा में राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया था.
सरकारी खजाने पर पड़ेगा 500 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा बोझ
मुख्यमंत्री ने तिरंगा फहराने के बाद लोगों को बधाई दी और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार का आभार जताया. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि डीए में बढ़ोतरी के फैसले से राज्य के खजाने पर लगभग 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए सुनहरा मौका! हाई क्वालिटी मखाना बीज का करें उत्पादन, सरकार देगी 72750 रुपये, जानिए पूरी डीटेल
स्पीति घाटी की सभी महिलाओं को 1500 रुपये की पेंशन
उन्होंने जून से 18 वर्ष से अधिक आयु की स्पीति घाटी की सभी 9,000 महिला निवासियों के लिए 1,500 रुपये की पेंशन, एक कॉलेज खोलने और काजा शहर में 50 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्पीति के रंगरिक में हवाईपट्टी विकसित करने का मुद्दा रक्षा मंत्रालय के समक्ष उठाएगी. पट्टी रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ ही पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! मशरूम की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही ये सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत रॉन्गटोंग में एक हेलीपोर्ट के निर्माण के अलावा पिन घाटी में अतरगु से मड तक 34 करोड़ रुपये की लागत से एक सड़क बनाई जाएगी. इसके अतिरिक्त, सरकार भावा को दुनिया की सबसे ऊंचाई वाली सड़क मड से जोड़ने के लिए एक सड़क के निर्माण को भी प्राथमिकता देगी.
पुरानी पेंशन योजना की बहाल
उन्होंने कहा कि सरकार ने ओपीएस (Old Pension Scheme) बहाल करने के अपने वादे को पूरा करते हुए 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) के तहत लाया है, इसके अलावा चरणबद्ध तरीके से राज्य की 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन प्रदान की है। विधवा और एकल नारी आवास योजना के तहत, इस वित्तीय वर्ष में 7,000 महिलाओं को घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. साथ ही, पैतृक संपत्ति के स्वामित्व में बेटियों को समान अधिकार प्रदान करने के लिए लैंड होल्डिंग सीलिंग अधिनियम, 1972 में संशोधन किया गया है.
ये भी पढ़ें- गांव में कोल्ड स्टोरेज खोलकर बेहतर कमाई करने का मौका, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, ऐसे करें अप्लाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें