Cyrus Mistry: सायरस मिस्त्री की तरह ही जसपाल भट्टी की सीट बेल्ट न लगाने से गई थी जान, कई मशहूर चेहरे की मौत की वजह बना सड़क हादसा
Cyrus Mistry: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति साइरस मिस्त्री अब इस दुनिया में नहीं रहे. एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया है.
Cyrus Mistry: टाटा ग्रुप के 6वें चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का रविवार को एक सड़क हादसे में निधन हो गया है. उनकी मर्सिडीज कार की डिवाइडर से टकरा गई. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. आपको बता दें कि कई ऐसी मशहूर हस्तियां हैं जो सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुकी हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन फेमस हस्तियों की जान सड़क हादसे में गई थी.
जसपाल भट्टी की भी सड़क हादसे में मौत
1. जसपाल भट्टी (Jaspal Bhatti)- जसपाल भट्टी एक बॉलीवुड अभिनेता थे. उनकी कॉमेडी के लाखों लोग दीवाने थे. 25 अक्टूबर 2012 को जालंधर जिले के शाहकोट के पास एक कार दुर्घटना में जसपाल भट्टी की मौत हो गई थी. उस वक्त कार उनके बेटे जसराज भट्टी चला रहे थे. उनके निधन के बाद 2013 में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें 1 साल तक अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया. पुलिस का मानना था कि अगर पीछे सीट बेल्ट बांधने का नियम होता तो जसपाल भट्टी की मौत नहीं हुई होती. जसपाल भट्टी (Jaspal Bhatti) एक ऐसा नाम जिसे 80 के दशक के टीवी दर्शक कभी भूल नहीं पाएंगे. 3 मार्च 1955 में अमृतसर में पैदा हुए जसपाल एक ऐसे कलाकार थे जो गंभीर मामलों को हल्के फुल्के अंदाज में पेश कर खूब हंसाया करते थे. उन्हें दूरदर्शन के ‘फ्लॉप शो’ (Flop Show) और ‘उल्टा पुल्टा’ (Ulta Pulta) शो के लिए जाना जाता है. टीवी के पहले कॉमेडी किंग जसपाल भट्टी जसपाल भट्टी को आम आदमी की समस्याओं को सटायर के जरिए बताने आता था. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी लेकिन उनका दिल बस एक्टिंग में लगता था. जसपाल ने करियर के शुरूआती दौर में चंडीगढ़ में ‘द ट्रिब्यून’ न्यूजपेपर में कार्टून आर्टिस्ट के तौर पर भी कम किया था. जसपाल भट्टी ने ‘फ्लॉप शो’, ‘फुल टेंशन’, ‘हाय जिंदगी बाय जिंदगी’, ‘थैंक यू जीजा जी’ जैसे सफल टीवी कार्यक्रम के बाद ‘फना’, ‘कुछ मीठा हो जाए’, ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘आ अब लौट चलें’, ‘इकबाल’, ‘कारतूस’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था. 2. गोपीनाथ मुंडे की हुई थी सड़क हादसे में मौत 3 जून 2014 को सड़क हादसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता और मोदी सरकार में मंत्री गोपीनाथ मुंडे सुबह एयरपोर्ट जा रहे थे. एयरपोर्ट जाने के दौरान एक चौराहे पर उनकी कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी. एक्सीडेंट के बाद गोपीनाथ मुंडे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. 3. महाराष्ट्र के पूर्व MLA विनायक मेटे की मौत साल 2022 के अगस्त महीने में महाराष्ट्र के पूर्व विधायक विनायक मेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उनकी कार का एक्सीडेंट पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. सड़क हादसे में विनायक मेटे के सिर में गंभीर चोटें आईं थी, उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके.हादसे के कुछ देर बाद ही विनायक मेटे ने दम तोड़ दिया. मंत्री बनने के बाद 3 जून की सुबह मुंडे महाराष्ट्र के अपने गांव परली-बीड़ में सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंडे एयरपोर्ट जा रहे थे.एक्सीडेंट के बाद गोपीनाथ मुंडे ने ड्राइवर से पानी मांगकर पिया और उसके बाद ड्राइवर से अस्पताल जाने को कहा था. 4.ज्ञानी जैल सिंह की गई थी सड़क हादसे में जान साल 1994 में देश के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की सड़क हादसे में जान चली गई थी. 1994 में तख्त श्री केशगढ़ साहिब जाते समय उनकी कार हादसे का शिकार हो गई थी. दुर्घटना के बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. ज्ञानी जैल सिंह 1982 से 1987 तक देश के 7वें राष्ट्रपति रहे थे. भारत के सातवें राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह 29 नवंबर 1994 को सड़क दुर्घटना का शिकार हुए. यह दुर्घटना आनंदपुर साहिब जाते वक्त हुई. उसी वर्ष 25 दिसंबर को हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया. 5. राजेश पायलट की हादसे में हुई थी मौत सचिन पायलट के पिता और कांग्रेस के कद्दावर नेता राजेश पायलट की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. साल 2000 में सड़क हादसे में उनकी जान चली गई थी. जानकारी के मुताबिक वो राजस्थान के दौसा से जयपुर लौट रहे थे, तभी उनके साथ ये दुर्घटना हुई थी. वो कांग्रेस के कद्दावर नेता थे और सियासत में उनकी अच्छी पकड़ थी. राजेश पायलट इंडियन एयर फोर्स में पायलट भी रह चुके थे. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के वे काफी करीबी थे. इसके अलावा कई नेताओं की मौत सड़क दुर्घटना में हुई- शोभा नेगी रेड्डी
- वी राधाकृष्णन
- येरन नायडू
- गंति मोहन चंद्र बालयोगी
- वाईएसआर रेड्डी
- साहिब सिंह वर्मा
- माधव राव सिंधिया