Cyrus Mistry Death:  टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन हो गया है. मुंबई से सटे पालघर में एक सड़क हादसे में सायरस मिस्त्री की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मुंबई के सटे पालघर में यह हादसा हुआ. हादसे के वक्त वह अहमदाबाद से मुंबई की ओर जा रहे थे. आनन-फानन में उन्हे अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसे में दो लोगों की मौत

पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया, एक्सीडेंट दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अहमदाबाद से मुंबई के रास्ते में सूर्या नदी पुल पर हुआ. हादसे के वक्त कार में 4 लोग सवार थे. जिसमें हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी दो लोग घायल हो गए.'

50 देशों में फैला है कारोबार

साइरस मिस्त्री एक खरबपति परिवार से ताल्लुक रखने वाले देश के जानेमाने व्यापारी और उद्योगपति थे.  उनका कारोबार कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग, रियल एस्टेट समेत कई अन्य फील्ड में फैला हुआ है. शापूरजी पालोनजी ग्रुप का कारोबार दुनियाभर के पचास देशों में फैला हुआ है. वे टाटा ग्रुप के प्रमुख रतन टाटा के रिश्तेदार भी थें. उनकी एक बहन की शादी रतन टाटा के भाई नोएल टाटा से हुई थी.

टाटा ग्रुप के छठे ग्रुप चेयरमैन थे साइरस

दिसंबर 2012 को रतन टाटा ने टाटा सन्स के चेयरमैन पद से रिटायरमेंट ले लिया था. उसके बाद सायरस मिस्त्री को टाटा सन्स का चेयरमैन बनाया गया. मिस्त्री टाटा सन्स के सबसे युवा चेयरमैन थे. मिस्त्री परिवार की टाटा सन्स में 18.4% की हिस्सेदारी है. वो टाटा ट्रस्ट के बाद टाटा सन्स में दूसरे बड़े शेयर होल्डर्स थे. पालोनजी मिस्त्री के पास 1.02 लाख करोड़ रुपए (55 बिलियन अमेरिकन डॉलर) की संपत्ति है. वह दुनिया के 143वें सबसे अमीर व्यक्ति थे.

परिवार के बिजनेस से शुरू किया करियर

सायरस मिस्त्री के पिता पालोनजी मिस्त्री भी अरबपति थे. वह बहुत कम ही सार्वजनिक जगहों पर दिखते थे. 1929 में पलोनजी मिस्त्री का जन्म एक पारसी परिवार में हुआ था. उनकी पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रल और जॉन केनन स्कूल में पढ़ाई हुई. इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए लंदन के इंपीरियल कॉलेज गए. उनके पास लंदन बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री भी थी. उन्होंने अपना करियर पारिवारिक बिजनेस से की. 1865 में स्थापित अपनी पिता की कंपनी के लिए उन्होंने कई देशों में सेवाएं दीं. 1970 के दशक में उन्होंने मध्य पूर्व के देशों, अबू धाबी, दुबई और कतर तक अपने व्यापार को बढ़ा लिया. उनकी कंपनी ने ओमान के सुल्तान के महल के साथ बहुत सी वीआईपी बिल्डिंग्स का निर्माण किया. पालोनजी ग्रुप का कारोबार कपड़े से लेकर रियल एस्टेट, हॉस्पिटेलिटी और बिजनेस ऑटोमेशन तक फैला हुआ है. पालोनजी मिस्त्री के बेटे साइरस मिस्त्री भी टाटा संस के चैयरमैन रह चुके हैं.

आयरिश महिला से की थी शादी

पालोनजी मिस्त्री ने आयरिश महिला से शादी रचाने के बाद उन्होंने आयरलैंड की नागरिकता हासिल कर ली थी . लेकिन ज्यादातर वह मुंबई में रहते थे. पालोनजी के पीछे उनके परिवार में उनकी पत्नी पाट्सी पेरिन डुबास और 4 बच्चे हैं. दो बेटे शापूर मिस्त्री और साइरस मिस्त्री के अलावा दो बेटियां लैला मिस्त्री और अलू मिस्त्री हैं.

पद्म भूषण से हो चुके थे सम्मानित

पालोनजी मिस्त्री को कारोबार जगत में उनके शानदार योगदान के लिए साल 2016 में पद्म भूषण सम्मान से भी नवाजा गया था.