गुजरात में चक्रवाती तूफान वायु का असर दिखने लगा है. दरअसल, उत्तर गुजरात के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, गुजरात के अंबाजी और पालनपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गई है. हालांकि, इससे किसी तरह के नुकसान की खबरें नहीं हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चक्रवात वायु गुजरात के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है. गुजरात के पोरबंदर के चौपाटी बीच पर तेज हवाएं और ऊंची लहरें देखी गईं. चक्रवात गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों की ओर लगातार बढ़ रहा है. पश्चिमी तट पर रह रहे लोगों को एहतियाती तौर पर निकालने में IAF की मदद करने के लिए NDRF की टीमें गुजरात पहुंच चुकी हैं. 

उधर, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने चक्रवात की गंभीर स्थिति की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘चक्रवात वायु बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. इसके कारण गुरुवार को सुबह 145 से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी."

ईएमडी ने बताया कि चक्रवाती तूफान के कारण अरब सागर में तेज लहरें उठ रही हैं जो तटीय इलाकों की ओर बढ़ रही हैं. महाराष्ट्र के सिंधदुर्ग जिले की मालवन तहसील के देवबाग गांव में बुधवार को भारी समुद्री लहरों ने तबाही मचा दी.