सबसे ताकतवर Cyclone Biparjoy को लेकर आया डराने वाला अपडेट, IMD ने बताया कितना खतरनाक हो सकता है तूफान
Cyclone Biparjoy: गुजरात के द्वारका के तटीय क्षेत्र पर तूफानी हवाओं के साथ समंदर में ऊंची ऊंची लहरें उठ रही हैं. यही वजह है कि तटीय क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है.
Cyclone Biparjoy: गुजरात में महातूफान बिपरजॉय को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. बिपरजॉय तूफान के टकराने से पहले मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. आशंका है कि अरब सागर से आ रहा ये तूफान कुछ दिनों में गुजरात में लैंडफॉल करेगा. यह तूफान अति प्रचंड रूप ले सकता है जिसका अलर्ट लगातार मौसम विभाग दे रहा है. गुजरात के द्वारका के तटीय क्षेत्र पर तूफानी हवाओं के साथ समंदर में ऊंची ऊंची लहरें उठ रही हैं. यही वजह है कि तटीय क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है.
गुजरात में महातूफान बिपरजॉय
अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय के गुजरात से टकराने से सिर्फ एक दिन बाकी है. 15 जून की शान तक ये कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा. इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. (Cyclone Biparjoy Update ) महातूफान, जो देश के तीन राज्यों के लिए एक बड़ा खतरा बनकर आगे बढ़ रहा है. गुजरात की ओर बढ़ता बिपरजॉय चक्रवाती तूफान पोरबंदर से 275 नॉटिकल मील दूर है. ये कच्छ के तट से 15 जून की शाम तक टकराएगा. गौरव सावंत के साथ देखिए रणभूमि.
25 साल में पहला महातूफान
- गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में तेज हवाओं और ऊंची लहरों के चलते अब तक 9 लोगों की मौत की खबर थी. वहीं गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा में 7 जिलों से 37 हजार से ज्यादा लोगों को निकालकर शेल्टर होम में भेजा है.
- पिछले 25 साल में जून महीने में गुजरात के तट से टकराने वाला पहला तूफान होगा बिपरजॉय. इससे पहले 9 जून 1998 को एक तूफान गुजरात के तट से टकराया था. तब पोरबंदर के पास 166 KMPH की रफ्तार से हवा चली थी.
- गुजरात के लिए 14 जून के लिए ऑरेंज और 15 जून के लिए रेड अलर्ट जारी
- IMD ने डीजी मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि तूफान के तट के पास पहुंचने से हवा की स्पीड 150KM प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. इससे पेड़, टेलीफोन और बिजली के खंभे गिर सकते हैं.
- गुजरात के द्वारका तट से ISG ALH ध्रुव हेलीकॉप्टरों ने 50 लोगों को निकाला.
- IMD के अनुसार, 14 से 15 जून के दौरान कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिले के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है.
#WATCH महाराष्ट्र: चक्रवात बिपरजोय के चलते मरीन ड्राइव पर अरब सागर की ऊंची लहरें देखने को मिली। pic.twitter.com/dDAxWszhLT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
11:25 AM IST