Cyclone Asani: आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ा चक्रवात असानी, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश
Cyclone Asani: चक्रवाती तूफान असानी के चलते बुधवार सुबह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई.
Cyclone Asani: चक्रवाती तूफान असानी के प्रभाव में बुधवार सुबह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इससे पहले मंगलवार को ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त प्रदीप कुमार जेना (Pradeep Kumar Jena) ने कहा कि चक्रवात आसनी (Cyclone Asani) के बुधवार सुबह आंध्र तट पर काकीनाडा पहुंचने की संभावना है.
इन क्षेत्रों में होगी बारिश
जेना ने बताया, "चक्रवाती तूफान असानी (Cyclone Asani) पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से उत्तरी आंध्र तट की ओर बढ़ रहा है और अनुमान के मुताबिक, चक्रवात के कल सुबह आंध्र तट के काकीनाडा पहुंचने की संभावना है."
भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चक्रवात असानी (Cyclone Asani) के मद्देनजर आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों के साथ-साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है.
तेलंगाना के नलगोंडा, सूर्यपेट, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम और मुलुगु जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
फ्लाइट्स हुई कैंसिल
चक्रवात तूफानी के प्रभाव को देखते हुए विशाखापत्तनम में कई सारी फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं. इंडिगो (IndiGo) ने ट्वीट कर कहा कि चक्रवात असानी के चलते विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, राजमुंदरी की फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है.
असानी ने बदली दिशा
अधिकारियों ने कहा था कि चक्रवात असानी (Cyclone Asani) ने अपनी दिशा बदल ली है और पास के काकीनाडा तट को छूने जा रहा है. काकीनाडा तट को छूने के बाद यह फिर से काकीनाडा और विशाखापत्तनम के बीच समुद्र में आ जाएगा.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने पहले कहा था कि चक्रवात आसनी (Cyclone Asani) के कारण तेलंगाना के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
अधिकारियों ने कहा था कि तेलंगाना के दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा था कि हैदराबाद में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना है और अगले 48 घंटों तक बादल छाए रहेंगे.