पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर बुजुर्ग के साथ ₹35 लाख की ठगी, Amazon, Flipkart जैसे ई-कॉमर्स के नाम पर लगाया चूना
Cyber Fraud: अगर आप भी बेरोजगार हैं, रिटायर हैं या पार्ट टाइम जॉब की तलाश में हैं तो सावधान. कही आप भी किसी फ्रॉड का शिकार न हो जाएं.
Cyber Fraud: क्या आप बेरोजगार हैं, रिटायर हैं, विद्यार्थी है और पार्ट टाइम जॉब करने के इच्छुक हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि यह खबर आपको उस क्राइम से सावधान करेगी, जिस के जाल में कई लोग फंस चुके हैं. दरअसल कुछ ऐसा ही मुंबई के एक बुजुर्ग के साथ हुआ, जो रिटायरमेंट के बाद घर बैठे कुछ काम करना चाहते थे. एक दिन उन्हें WhatsApp मैसेज मिला, जिसमें घर बैठे 2-3 घंटे के लिए पार्ट टाइम जॉब करने का मैसेज आया. काम के लिए हां बोलते समय बुजुर्ग ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इससे उन्हें करीब 35 लाख रुपये का चूना लग जाएगा.
कैसे हुआ फ्रॉड
WhatsApp पर मिले ऑफर को जब बुजुर्ग ने हामी भरी तो उन्हें बताया गया कि उन्हें एक ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसके जरिए घर का सामान खरीदना होगा. इसके लिए उन्हें मोटा कमीशन भी मिलेगा. बुजुर्ग का भरोसा जीतने के लिए उन्हें बताया गया कि ये सभी काम Amazon, Flipkart जैसी बड़ी कंपनियों के लिए किया जा रहा है, जिससे कि उनका टर्नओवर बड़ा दिखाया जा सके.
पार्ट टाइम नौकरी की लालच में लुट गए 35 लाख रुपये
बुजुर्ग को शुरुआत में 200 रुपये तक के सामान खरीदने को कहा गया और समय के साथ ये अमाउंट बढ़ता चला गया. जब बुजुर्ग ने तंग आकर अपने पैसों का जिक्र किया तो, उनसे क्लेम क्लियर करने के लिए और पैसों की मांग की गई. इसके बाद इस बुजुर्ग ने थक हार कर पुलिस में जाकर इसकी शिकायत की तब पता चला इस बुजुर्ग के साथ बहुत बड़ी ठगी हो गई है इस ठगी में करीब 35 लाख रुपए इस बुजुर्ग के ठगे जा चुके थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एक टीम बनाई और अपना जाल बिछा दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बैंक और टेलीकॉम कर्मचारी भी शामिल
तहकीकात में पता चला कि इस मामले में सिर्फ ठग ही नहीं बल्कि बैंक और टेलीकॉम के कर्मचारी भी शामिल थे. पुलिस ने एक-एक करके करीब 18 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और बड़ी गिरफ्तारियां होनी बाकी है. पुलिस का यह भी कहना है कि इस तरह के मामले सिर्फ मुंबई नहीं बल्कि कई राज्यो में बैठे लोगों के नेटवर्क के जरिए किए जा रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इस मामले के किंगपिन को भी अपनी गिरफ्त में लेंगे. पुलिस ने बताया कि इस मामले में करीब 250 से ज्यादा बैंक अकाउंट सील किए गए. इसके अलावा इन ठगों के पास से कई सरकारी सील और स्टैंप भी मिले. इसके अलावा इन लोगों के पास अलग-अलग करीब 17 बैंकों के की चेक बुक भी मिले. पुलिस इस चीज को लेकर के भी तहकीकात कर रही है कि कहीं यह सारा इकट्ठा किया गया पैसा हवाला के जरिए देश के बाहर तो नहीं जाता है या फिर इन ठगी के पैसों से कोई देश विरोधी घटनाओं को तो अंजाम नहीं दिया जाता है.