CWG 2022: देश में कॉमनवेल्थ गेम्स का 7वां दिन है. 7वें दिन देश टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी, स्क्वैश और एथलेटिक्स में अपनी दावेदारी रखेगा. इस दिन देश के स्टॉर बॉक्सर अमित पंघाल ने पुरुषों के फ्लाईवेट क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन पर जीत के साथ देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर दिया है. (Commonwealth Games 2022) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉक्सिंग के 48 किलोग्राम भारवर्ग में अमित पंघाल सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. हिमा दास ने भी 200 मीटर के सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बना ली है. बैडमिंटन में मेंस सिंगल्स में भारत के किदांबी श्रीकांत प्री-क्वार्टर में पहुंचे. 

गोल्ड कोस्ट में सिल्वर जीत चुके पंघाल

गोल्ड कोस्ट में पिछले चरण के रजत पदक विजेता पंघाल ने स्कॉटलैंड के लेनोन मुलीगन के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले में जीत दर्ज की. मुकाबला ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं था लेकिन 26 साल के भारतीय मुक्केबाज ने अपने से युवा स्कॉटिश प्रतिद्वंद्वी को अपने मजबूत रक्षण से थका दिया. पंघाल ने तेज तर्रार जवाबी हमले से बीच बीच में अंक जुटाये.