Exclusive: फोन-कार या गैजेट्स को अपडेट करने को बाध्य नहीं होंगे कस्टमर अगर..., कंपनियों को बढ़ानी होगी बिक्री के बाद की सर्विस
Phones cars or gadgets update News: कंपनियों को आने वाले समय में बिक्री के बाद की सर्विस को और बढ़ानी होगी और उन्हें दुरुस्त भी रखना होगा. सरकार आपके फ्रिज (Fridge), टीवी (TV), एसी (AC), फ़ोन की लाइफ बढ़ाने के लिए अहम कदम उठाने वाली है.
Phones cars or gadgets update News: आप फोन अपडेट करते हैं और लगता है ये और स्लो हो गया? तो ख़बर आपके लिए है. अगर आपका फोन, कार या कोई भी गैजेट (gadgets software update) आपके हिसाब से सही है तो कंपनी उसको अपडेट करने को बाध्य नहीं कर सकती. सरकार कंपनियों की इस स्ट्रैटेजी पर लगाम लगाने की जोरगार तैयारी कर रही है. सरकार यह भी सुनिश्चित करने वाली है कि कंपनियों को हर मॉडल पर सभी अपडेट देने होंगे. यानी सरकार प्रोडक्ट्स की लाइफ को बढ़ाने (Product life increase) की तैयारी में है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
पार्ट्स भी हर जगह उपलब्ध रखने होंगे
खबर के मुताबिक, संबंधित कंपनियों को टीवी, रेडियो, वाशिंग मशीन के पार्ट्स भी हर जगह उपलब्ध रखने होंगे. इसे ऐसे समझें कि कंपनियों को आने वाले समय में बिक्री के बाद की सर्विस को और बढ़ानी होगी और उन्हें दुरुस्त भी रखना होगा. सरकार आपके फ्रिज (Fridge), टीवी (TV), एसी (AC), फ़ोन की लाइफ बढ़ाने के लिए अहम कदम उठाने वाली है. गैजेट्स हों या कार,सबके लिए जल्द नई गाइडलाइन आने वाली हैं. सूत्रों के हवाले से खबर में बताया गया है कि कंपनियों को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड फॉलो करने के लिए कहा गया है.
राइट टू रिपेयर पर हुई बड़ी मीटिंग
सरकार ने राइट टू रिपेयर (right to repaire) पर एक बड़ी मीटिंग की है. इस बारे में सरकार जल्द ही गाइडलाइंस जारी करेगी. सरकार ने यह खास मीटिंग CCPA की अध्यक्षता में की है. इसमें SIAM, ICEA समेत कई संगठन शामिल हुए. सरकार का कहना है कि हर प्रॉडक्ट की लाइफ तय होनी जरूरी है. कंपनियों को प्रॉडक्ट को बदलने की बजाय क्वालिटी बढ़ाने पर काम करना होगा. सरकार का यह भी कहना है कि कंपनियों को छोटी अपडेट या मॉडल अपडेट के ऑफर बंद करने होंगे. बल्कि कंपनियां After Sales Service पर फोकस बढ़ाएं.