CUET Phase-1 Result 2022: संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) फेज 1 के रिजल्ट पर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए ने एक नोटिफिकेशन जारी कर रिजल्ट की देरी होने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है. लिहाजा संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अपने समय पर ही जारी किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए की ओर से सीयूईटी पहले चरण की परीक्षा 15 से 20 जुलाई 2022 तक आयोजित कराई गई थी. एग्जाम खत्म होने के बाद से ही इसके रिजल्ट को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस परीक्षा के रिजल्ट को जल्द से जल्द जारी किया जाएगा. एग्जाम में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मार्क्स को आसानी से चेक कर सकेंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

सीयूईटी यूजीसी फेज-1 की परीक्षाओं में 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. इस एग्जाम के बाद अब दूसरे फेज की परीक्षाएं होनी है. सीयूईटी दूसरे फेज की परीक्षा भी जल्द शुरू होने वाली है. दूसरे फेज की परीक्षा 5 अगस्त से 10 अगस्त तक चलेगी. लेकिन दूसरे फेज की परीक्षा से पहले ही फेज वन के रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा. 

इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट

संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर उपलब्ध, ‘CUET UG Phase-1 Result 2022’ के लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां एक नया पेज खुलेगा, जहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट अपने पास रख लेना होगा.