CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पीजी कोर्सेज में सत्र 2023 में प्रवेश के लिए एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसकी जानकारी यूजीसी चेयरमैन ने ट्वीट कर दी.  इसके साथ ही कहा कि NTA की वेबसाइट पर छात्र हमेशा नजर बनाए रखें. ​यूजीसी चेयरमैन ने ट्वीट कर दी जानकारी ​यूजीसी चेयरमैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG-2023) की परीक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा.

बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तारीख सीयूईटी पीजी 2023 के रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ा दी गई है. पहले इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2023 थी.  अब रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 8 मई है. इसके साथ ही जो उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते हैं वे 6 मई से 8 मई तक सुधार कर सकते हैं. कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट - cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर सीयूईटी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना नाम, ईमेल पता और फोन नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें.
  • अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सेव कर पेमेंट करें.
  • फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें
  • इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें.