सीबीएसई (CBSE) ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CTET का पेपर भी रद्द कर दिया है. यह Entrance देशभर में 5 जुलाई को होना था. CTET पेपर पर HRD minister रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET पेपर को फिलहाल टालने का फैसला किया गया है. Covid 19 महामारी के कारण पूरे देश में खराब हालात पैदा हो गए हैं. दूसरे पेपर भी अब तक नहीं हो पाए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CTET के निदेशक और सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने इन परीक्षाओं को रद्द किए जाने का आदेश जारी किया है. आदेश में निदेशक ने कहा कि अगली तारीख तक के लिए सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट टाला जा रहा है. परीक्षा के लिए माहौल सुधरने के बाद दोबारा इन पेपरों को कराया जाएगा. 

इससे पहले गुरुवार को ही CBSE ने 10वीं और 12वीं के बचे पेपर रद्द करने का फैसला किया था. देशभर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए CBSE ने यह फैसला लिया है. वहीं कई राज्य सरकारों ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के समक्ष ये पेपर करवाने से पीछे हटने की बात कही थी.

देश के कई शहरों में 10वीं और 12वीं क्‍लास के बचे बोर्ड पेपर करवाने के लिए स्कूल तक उपलब्ध नहीं है. इन शहरों में दिल्ली भी शामिल है. दिल्ली के अलावा मुंबई और चेन्नै का भी यही हाल है. 

ये परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच होनी थी, लेकिन दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु समेत कई राज्य इन परीक्षाओं के लिए तैयार नहीं थे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए भी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया है.

Zee Business Live TV

29 विषयों के होने थे पेपर

बता दें कि लॉकडाउन के कारण 10वीं और 12वीं के कुल 83 Subject के पेपर टालने पड़े थे. इसके बाद CBSE ने फैसला लिया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों के पेपर होंगे. ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रमोट होने और ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए बेहद जरूरी हैं. बोर्ड और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने और स्थिति सामान्य होने के बाद बचे सभी 29 विषयों के पेपर होंगे. 

ये एक्जाम बाकी

CBSE बोर्ड 12वीं के छात्रों की बिजनेस स्टडीज, Geography, हिन्‍दी इलेक्टिव, हिन्‍दी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी, कम्‍प्यूटर साइंस (ओेल्ड), कम्‍प्यूटर साइंस (new), इंफार्मेशन प्रैक्टिस (ओेल्ड), इंफार्मेशन प्रैक्टिस (new), इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयोटेक्नोलॉजी विषयों के पेपर बाकी हैं.