CTET 2022: सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गयी है. सीटीईटी 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2022 है. सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 का नोटिफिकेशन 20 अक्टूबर को जारी किया था. परीक्षा दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. आवेदन शुल्क उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क 1000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपये देना होगा. वहीं, एससी / एसटी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये एक पेपर के लिए और 600 रुपये दोनों पेपरों के लिए है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जानें पेपर 1 और पेपर 2 में क्या है अंतर

  • पिछले साल सीटीईटी परीक्षा 20 क्षेत्रीय भाषाओं में पूरे देश में 217 स्थानों पर आयोजित की गई थी.
  • बोर्ड हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करता है.
  • सीटीईटी 2022 के लिए दो पेपर होंगे.
  • पेपर 1 का आयोजन उन अभ्यर्थियों के लिए किया जाएगा, जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं.
  • पेपर 2 की परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी, जो कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर
  • वैलिड आईडी प्रूफ - पासपोर्ट / आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / राशन कार्ड, आदि
  • अभ्यर्थियों की स्कैन की हुई फोटो और सिग्नेचर
  • कक्षा 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट
  • डेबिट या क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग की डिटेल

कैसे करें आवेदन कैंडिडेट परीक्षा पोर्टल ctet.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले लिंक से ऑनलाइन  एप्लीकेशन  पेज पर जाएं और अपनी एप्लीकेशन सबमिट करें. जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद CTET 2022 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक कर उसको भरें.
  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अपने एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.