CSK vs MI, IPL 2022: भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी आलराउंडर रविंद्र जडेजा मुंबई के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई की टीम को अब हर मुकाबले को जीतना है. ऐसे में रविंद्र जडेजा की गैर मौजूदगी टीम की परेशानी को बढ़ाने का काम कर सकती है. हालांकि, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस सीजन बिल्कुल भी फॉर्म में नजर नहीं आए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के अभी आठ अंक हैं और टूर्नामेंट में अभी उसके तीन ग्रुप लीग मैच बाकी हैं. प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए सीएसके को आने वाले तीनों मुकाबलों को जीतना होगा. मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी चार गेंदों में 16 रन जड़ टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम रहे जडेजा

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आईपीएल (IPL 2022) के शुरुआती आठ मैच में सुपरकिंग्स की कप्तानी करने वाले जडेजा के लिए मौजूदा सत्र निराशाजनक रहा और वह 10 मैच में 20 की औसत से सिर्फ 116 रन ही बना सके. वह 7.51 के इकोनॉमी रेट से पांच विकेट ही चटका पाए. जडेजा की अनुपलब्धता का आधिकारिक कारण चोट को बताया गया है लेकिन सूत्रों ने दावा किया कि इस आलराउंडर को बाहर किया गया है.

फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ देकर किया था रिटेन

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने धोनी से भी अधिक पैसे देकर रिटेन किया था. ऑक्शन से पहले धोनी को जहां 12 करोड़ तो वहीं जडेजा को 16 करोड़ देकर टीम ने अपने पास रोका था. जडेजा की अगुआई में सुपरकिंग्स की टीम आठ मैच में दो जीत ही दर्ज कर सकी और उसे छह मैच में हार का सामना करना पड़ा. धोनी के दोबारा कप्तान बनने पर टीम ने चार में से तीन मैच जीते हैं.