CSK vs MI, IPL 2022: चेन्ऩई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच आज आईपीएल (IPL 2022) का रोमांचक मुकाबला खेला जाना है. मुंबई की टीम जहां जीत दर्ज कर अपने सम्मान को बचाने का प्रयास करेगी. वहीं चेन्नई की कोशिश मुंबई को हरा प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने की होगी. धोनी की कप्तानी में चेन्नई के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हराया था और उसे इस लय को कायम रखने की उम्मीद है. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे शानदार फॉर्म में है और लगातार तीन अर्धशतक जमा चुके हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 87 रन बनाये हालांकि सलामी जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़ से उन्हें सहयोग की उम्मीद होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

मुंबई को खल सकती है सूर्यकुमार यादव की कमी

मुंबई के लिए बाकी सारे मैच औपचारिकता के हैं और उन्हें मुकम्मिल प्रदर्शन करना होगा. कप्तान रोहित शर्मा (200 रन), ईशान किशन (321 रन) पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा. केकेआर के खिलाफ लड़खड़ा गए मुंबई के मध्यक्रम को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. सूर्यकुमार यादव चोट के कारण बाहर हैं. ऐसे में तिलक वर्मा, टिम डेविड , रमनदीप सिंह और कीरोन पोलार्ड पर जिम्मेदारी अधिक होगी.

ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच

मुंबई के वानखेड़े स्टेडिमय में शाम साढ़े सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे. चेन्ऩई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के अलावा Jio TV पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा आप दोनों टीमों के ट्विटर हैंडल पर जाकर भी मैच का अपडेट पा सकते हैं.

जानें संभावित प्लेइंग इलेवन 

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह/अनमोलप्रीत सिंह, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर.