CSK playoffs qualification chances: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर 91 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. हालांकि, सात मुकाबले गंवाने के बाद चेन्नई के लिए प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं होगा. लेकिन अभी भी अगर सीएसके के अनुसार चीजें हुई तो माही की टीम प्लेऑफ में एंट्री कर सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ, 15 मई को गुजरात टाइटंस और 20 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके को अपने बचे हुए मुकाबले खेलने हैं. अगर वह तीनों ही मुकाबलों को जीतने में सफल होती है तो टीम के प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं बढ़ जाएगी. चौथे स्थान के लिए मुकाबला कड़ा होता जा रहा है, जिसमें कई टीमें शामिल हैं. 

इस तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती है चेन्नई

राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, सन राइजर्स और पंजाब किंग्स अपने सभी मुकाबले हार जाएं और सीएसके अगले तीन मुकाबले शानदार रनरेट के साथ जीत लें तो वह प्लेऑफ में एंट्री ले लेगी. लेकिन ऐसा होना काफी मुश्किल लग रहा है. क्योंकि पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच भी मुकाबला होना है जो चेन्नई का काम बिगाड़ सकती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

डेवोन कॉनवे ने जगाई चेन्नई की उम्मीदें

चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉनवे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ी पारी का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा कि कप्तान ने उन्हें स्पिनरों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते हुए बड़े शॉट लगाने की सलाह दी थी. कॉनवे की 49 गेंद में 87 रन की पारी के दम पर चेन्नई ने दिल्ली को 91 रन से हराकर सत्र की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. कॉनवे ने अपनी पारी के दौरान शानदार लय में चल रहे कुलदीप यादव के खिलाफ सहजता से छक्के जड़े.

कॉनवे ने धोनी को दिया सफलता का श्रेय

लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद कॉनवे ने कहा कि मुझे इसका श्रेय धोनी को देना होगा. पिछले मैच में मैंने स्वीप शॉट का काफी इस्तेमाल किया था और इसी शॉट के कारण आउट भी हुआ. धोनी ने मुझे कहा था कि मेरे खिलाफ स्पिनर इस मैच में ‘ फुल लेंथ’ गेंद फेंकेंगे, ऐसे में मुझे क्रीज से बाहर निकल कर बड़े शॉट मारने की कोशिश करनी चाहिए.