नई दिल्ली : अंततराष्‍ट्रीय बाजार में कमजोर रुख के कारण सटोरियों के अपनी बोलियां कम करने से वायदा बाजार में बुधवार को कच्चे तेल का भाव 4,971 रुपये प्रति बैरल हो गया. एमसीएक्स पर सितंबर अनुबंध के सौदों के लिए कच्चा तेल वायदा भाव 41 रुपये यानी 0.82% घटकर 4,971 रुपये प्रति बैरल रहा. इसके लिए 1,940 लॉट का कारोबार हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी प्रकार अक्तूबर डिलिवरी के लिए 56 लॉट के कारोबार में यह भाव 40 रुपये यानी 0.80% घटकर 4,970 रुपये प्रति बैरल हो गया.

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर ब्रेंट 34 सेंट यानी 0.43% गिरकर 77.83 डॉलर प्रति बैरल रहा. जबकि वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट कच्चा तेल 50 सेंट यानी 0.72% घटकर 69.37 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

इनपुट भाषा से