दिल्ली को बचाने के लिए इन तारीखों में नहीं दौड़ेंगे ये वाहन, बंद रहेंगे कोयला प्लांट
राजधानी में हवा में प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के नेतृत्व में बनी टास्क फोर्स ने 1 से 10 नवम्बर के बीच सभी कोयले व बायोमास पर आधारित उद्योगों को बंद करने के निर्देश दिए हैं.
राजधानी में हवा में प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के नेतृत्व में बनी टास्क फोर्स ने 1 से 10 नवम्बर के बीच सभी कोयले व बायोमास पर आधारित उद्योगों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. इनमें कोयले पर आधारित बिजली के संयंत्र भी शामिल हैं. वहीं दिल्ली व एनसीआर में निजी गाड़ियों पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने दिए निर्देश
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के नेतृत्व में बनी टास्क फोर्स ने हवा में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली व एनसीआर के लोगों के लिए सलाह जारी की है कि वो सुबह के समय बाहर कसरत करने से बचें. वहीं दिन में भी बाहन निकलनें से बचें. साथ ही अपनी प्राइवेट गाड़ी का प्रयोग कम से कम करें. राजधानी में 26 अक्टूबर को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही. पाल्यूशन इंडेक्स पर हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया.
निर्माण गतिविधियों पर भी लगी रोक
सीपीसीबी की टास्क फोर्स की ओर से पिछले वर्ष के प्रदूषण के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए 01 से 10 नवम्बर के बीच दिल्ली व एनसीआर में सभी तरह की निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कहा गया है. वहीं स्टोर क्रश मशीन व हॉट मिक्स प्लांट भी इस दौरान बंद रहेंगे. इस दौरान जनरेटर प्रयोग न करने के भी निर्देश जारी हुए हैं.