COVID19 vaccine latest news: कोविड वैक्‍सीन कोविशील्‍ड (Covishield) नए कोविड19 संक्रमण को 93 फीसदी और मौतों को 98 फीसदी कम कर देता है. आर्म्‍ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज (AFMS) की एक स्‍टडी में यह जानकारी सामने आई है. रक्षा मंत्रालय ने यह स्‍टडी जारी की. मंत्रालय के मुताबिक, इंडियन आर्म्‍ड फोर्सेस के 15.95 लाख हेल्‍थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स, जिन्‍हें कोविशील्‍ड वैक्‍सीन दी गई थी, के डेटा का एनॉलसिस किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में 16 जनवरी को वैक्‍सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई थी. इस स्‍टडी में 15.95 लाख वर्कर्स कोविशील्ड वैक्सीन के पहले प्राप्तकर्ताओं में से थे. 

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान कहा गया है, स्‍टडी  के मुताबिक, नए संक्रमण में 93  फीसदी की कमी आई और मौतों में 98 फीसदी की कमी आई. ऐसी संभावना जाहिर की जा रही है कि COVID-19 वैक्सीन की प्रभावशीलता पर दुनिया भर में अबतक यह सबसे बड़ा अध्ययन है. मंत्रालय का कहना है कि यह स्‍टडी बड़े पैमाने पर स्वस्थ पुरुषों पर किया गया, जिनमें कुछ बीमार लोग भी थे. इस स्‍टडी में बच्चों और बुजुर्गों को शामिल नहीं किया गया.  

AFMS के डायरेक्‍टर जनरल वाइस एडमिरल रजत दत्ता ने कहा कि यह स्‍टडी मौजूदा ऑर्म्‍ड फोसेस हेल्‍थ सर्विलांस सिस्‍टम से अज्ञात डेटा पर की गई.  जिसे COVID-19 की निगरानी के लिए बढ़ाया गया था. रक्षा मंत्रालय ने बताया, "सर्विलांस सिस्‍टम में पहली और दूसरी डोज के साथ डेली वैक्‍सीनेशन, कोविड ​​​​-19 के लिए पॉजिटिव टेस्‍ट और कोविड से मौत के आंकड़ों का भी डेटा था.'' यह स्‍टडी उस समय की जा रही थी, जब देश में कोरोना संक्रमण की दर सबसे ज्यादा था देश कोरोना की दूसरी लहर से निपट रहा था. 

 

वैक्‍सीन से नहीं है पूरी गारंटी: नीति आयोग

इससे पहले, नीति आयोग के मेम्‍बर (हेल्‍थ) डॉ. वी के पॉल ने  कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में वैक्‍सीन की उपयोगिता पर जोर देते कहा कि वैक्‍सीन लगवाने से संक्रमण कम होता है लेकिन यह पूर्ण गारंटी नहीं है. उन्होंने कहा, 'कोई वैक्‍सीन यह गारंटी नहीं देता कि संक्रमण नहीं होगा लेकिन गंभीर बीमारी रोकी जाती है और लगभग खत्म हो जाती है. मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि कृपया सजग रहें, सतर्क रहें और हमारे वैक्‍सीन पर भरोसा रखने के साथ ही आने वाले हफ्तों और महीनों को लेकर सावधान रहें.''