Covid19 Vaccine: बच्चों और वयस्कों के लिए जल्द आएगी Covovax वैक्सीन, अदार पूनावाला ने किया ऐलान
Covid19 vaccine: Novavax की तरफ से विकसित Covovax अब देश में बच्चों के लिए उपलब्ध है. अदार पूनावाला ने कहा कि ये देश में निर्मित एकमात्र वैक्सीन है, जो यूरोप में भी बेची जाती है और इसका असर 90% से ज्यादा है.
Covid19 vaccine: देश में कोरोना (Covid-19) के मामलों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में वैक्सीनेश ड्राइव को भी स्पीडली चलाया जा रहा है. इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने ऐलान किया है कि Covid Vaccine कोवोवैक्स (Covovax) अब भारत में बच्चों और वयस्कों सभी के लिए उपलब्ध है.
कोवैक्स कैसे करेगी काम
Covid Vaccine Covovax के बारे में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला (SII CEO Adar Poonawalla) ने मंगलवार को जानकारी दी है. अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि, 'Novavax की तरफ से विकसित Covovax अब देश में बच्चों के लिए उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि ये देश में निर्मित एकमात्र वैक्सीन है, जो यूरोप में भी बेची जाती है और इसका असर 90% से ज्यादा है.' अदार पूनावाला ने कहा कि, 'यह पीएम नरेंद्र मोदी के हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिए एक और टीका उपलब्ध कराने की नीति का उदाहरण है.'
कोवोवैक्स वैक्सीन की कीमत
Covid Vaccine की कीमतों को लेकर फिलहाल तो कोई ऑफिशियल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन खबर है कि कोवोवैक्स (Covavax) की एक डोज के लिए 900 रुपये देने होंगे और इस पर GST का भुगतान भी करना होगा. इसके अलावा, हॉस्पीटल के सेवा शुल्क के तौर पर 150 रुपये अदा करने होंगे.
फिलहाल दी जा रही है ये वैक्सीन
ध्यान देने वाली बात ये है कि वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI) की तरफ से 12 से 17 साल के बच्चों को Covid Vaccine की डोज दिए जाने की सिफारिश के बाद ये कदम उठाया गया है. देश के ड्रग रेग्युलेटर ने पिछले साल 28 दिसंबर को वयस्कों में आपातकालीन स्थितियों में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दी थी और 9 मार्च को कुछ शर्तों के अधीन 12-17 आयु वर्ग में उपयोग की अनुमति दी थी.
वर्तमान में 12 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों को बायोलॉजिकल ई का टीका कॉर्बेवैक्स (Corbevax Vaccine) लगाई जा रही है. जबकि, 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों पर भारत बायोटेक (Bharat Biotech) का टीका लगाया जा रहा है.