महामारी कोरोना (Covid-19) से मुकाबला करने के लिए सरकार कई डिजिटल प्‍लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल कर रही है. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म से लेकर ऐप और विभिन्‍न वेबसाइटों के जरिए वह कोरोना से जुड़ी सभी जानकारियां लोगों तक पहुंचा रही है. इस दिशा में सरकार ने अब एक और कदम उठाया है. कोविड-19 पर सरकार एक टेलीफोनिक सर्वे करेगी. क्या आप घर पर हैं? क्या आपने कोरोना के बारे में सुना है? आप जानते हैं कोरोना के लक्षणों के बारे में? आपको किसी तरह की कोई तकलीफ तो नहीं है? ऐसे ही कुछ आम सवाल आपसे पूछे जा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1921 से आएगी कॉल

स्‍वास्‍थ्य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के औपचारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, लोगों को उनके मोबाइल फोन पर 1921 नंबर से ही कॉल किया जाएगा. इस कॉल पर कोरोना के बारे में आपसे बातचीत की जाएगी. इसकी मदद से सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाएगी. नोटिफिकेशन से साफ है कि इस मुहिम को NIC करेगा. लोगों को बताया जाएगा कि यह वास्‍तविक सर्वे है. 

इग्नोर न करें कॉल

लोगों से अपील की गई है कि अगर आपके मोबाइल पर 1921 नंबर से कॉल आती है तो इग्नोर ना करें और कोरोना के लक्षणों पर अपना उचित फीडबैक दें. मंत्रालय चेतावनी भी दी है कि लोग किसी और कॉल से सावधान रहें. उसके नाम से ऐसा कोई सर्वे कराने वाले के चक्‍कर में न फंसे. नोटिफिकेशन के मुताबिक, सिर्फ 1921 से की गई कॉल ही सही सर्वे संबंधी कॉल होगी. मंत्रालय ने किसी दूसरे कॉलर को निजी जानकारी देने से मना किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

नोटिफिकेशन में अपील की गई है कि राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेश सर्वे के बारे में लोगों को बताएं. राज्‍यों को इस बारे में भी बताना चाहिए कि अनधिकृत स्रोतों से इस तरह का और कोई सर्वे धोखाधड़ी के लिए इस्‍तेमाल किया जा सकता है. राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभागों को भी अपनी वेबसाइट पर इस सर्वे के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है.