COVID Travel Restrictions: चीन में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच अब फ्रांस ने भी चीन से आने वाले यात्रियों पर पाबंदियां लगा दी हैं. इससे पहले भारत और अमेरिका समेत सात से ज्यादा देश ऐसा ही कदम उठा चुके हैं. अब चीन से फ्रांस पहुंचने वाले यात्रियों को निगेटिव कोविड रिपोर्ट दिखाना होगी. यात्रियों को फ्रांस यात्रा पर रवाना होने से 48 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई देशों ने उठाए एहतियाती कदम फ्रांस के स्वास्थ्य व परिवहन मंत्रालयों द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार चीन से आने वाली सभी उड़ानों सीधी या अन्य देशों से होकर आने वाली के यात्रियों को कोविड टेस्ट रिपोर्ट अपने साथ रखना होगी और मास्क पहनना होगा. दरअसल, चीन से इटली पहुंचे दो विमानों में 100 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद दुनियाभर के देशों ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

यात्रियों को देना होगा RT PCR टेस्ट देश में कोरोना (Corona) का नया वेरिएंट काफी तेजी से पैर पसार रहा है. इस बात का ख्याल रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. यात्रा से पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइनों को दिए निर्देश शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को कोविड संबंधी गाइडलाइंस जारी किए हैं. इनमें चीन और थाईलैंड समेत छह देशों से आने वाले पैसेंजर के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. एयरलाइंस के नए नियम के अनुसार  एयर सुविधा पोर्टल पर यात्रियों को  कोविड रिपोर्ट अपलोड करना होगा. इन छह देशों में चीन, थाईलैंड, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और जापान शामिल हैं. इसके अलावा प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले यात्रियों का रैंडम कोविड टेस्ट किया जाएगा.