Covid Guideline: चीन समेत इन पांच देशों के यात्रियों का होगा RT-PCR टेस्ट, लक्षण दिखने पर होंगे क्वारंटीन
कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री ने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, थाइलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्यकर दिया है.
Covid Guideline: कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री ने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, थाइलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य कर दिया है. अगर एयरपोर्ट पर टेस्ट के दौरान लक्षण दिखते हैं या पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन यात्रियों को quarantine रहना होगा. मंडाविया ने कहा, हम विमानन मंत्रालय से इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं. जिन यात्रियों की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी या फिर जिनमें बुखार जैसे लक्षण मिलेंगे, उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा.
Air Suvidha Form भरना अनिवार्य
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, “भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं.” इसके साथ ही चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति घोषित करने के लिए एयर सुविधा फॉर्म (Air Suvidha Form) भरना अनिवार्य होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बढ़ने लगे कोविड संक्रमण के मामले
कोरोना के वेरिएंट Omicron के सबवेरिएंट BF.7 के संक्रमण से कई देशों में आउटब्रेक देखा जा रहा है, जिसके बाद भारत में भी इसकी चिंताएं बढ़ गई हैं. आज शनिवार की सुबह के आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटों में इसके 201 नए मामले सामने आए हैं.डेली पॉजिटिविटी रेट 0.15% पर है. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,76,879 हो गई है.
Covid-19 पर आज स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े
- पिछले 24 घंटे में 201 नए मामले दर्ज हुए.
- भारत में कोविड के कुल एक्टिव केस, यानी जिनका इलाज चल रहा है ऐसे मरीजों की संख्या 3,397 है, जो कुल मामलों का 0.01% है.
- पिछले 24 घंटों में 183 रिकवरी हुई है. अब तक देश में कोविड से कुल 4,41,42,791 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.8% पर है.
- डेली पॉजिटिविटी रेट 0.15% पर है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.14% पर दर्ज किया गया है.
- पिछले 24 घंटों में कोविड वैक्सीन की 1,05,044 डोज़ दी गई हैं.
- अब तक देश में कुल 220.04 करोड़ वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं. 95.12 करोड़ सेकेंड डोज़ और 22.36 करोड़ प्रिकॉशन डोज़ दिया जा चुका है.
- देश में अबतक कुल 90.97 करोड़ टेस्ट किए गए हैं.
- पिछले 24 घंटों में 1,36,315 कोविड टेस्टिंग कराई गई.
- आज से इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर रैंडम टेस्टिंग शुरू
- मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने आज से इंटरनेशनल फ्लाइट्स से आ रहे यात्रियों में से 2 फीसदी यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग शुरू करने की घोषणा की है. सरकार की गाइडलाइंस के चलते एयरपोर्ट्स पर सख्ती बरती जा रही है. यात्रियों को इसके लिए टर्मिनल पर एक एरिया में आरटी-पीसीआर कराना होगा.