COVID 2023: भारत में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 128 मामले सामने आए. आज के मामलों को रिकॉर्ड करने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 4,46,83,023 हो गई हैं. लेकिन, जो लोग अभी भी इलाज करवा रहें है उनकी संख्या घटकर 1,763 रह गई है.

क्या केहता है अपडेटेड डाटा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 2 फरवरी सुबह आठ बजे के अपडेटेड डाटा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोविड की वजह से एक व्यक्ति की मौत के बाद देश में कोविड की वजह से जान खोने वालों की संख्या 5,30,741 हो गई हैं. कोविड संक्रमण की डेली रेट अब 0.09% हो गई है, और वीकली रेट 0.08% हो गई है. जिन मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है उनकी संख्या कम होकर अब 1,763 रह गई है, जो की टोटल केसेस का 0.01% हैं.

अब तक देश में क्या रहें है आकड़े?

स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेटेड डाटा के अनुसार, देश में मरीजों की ठीक होने की नेशनल रेट 98.81% हैं. भारत में अब तक कोविड की वजह से हुई मृत्यु की डेथ रेट 1.19% हैं, और देश में अब तक कुल 4,41,50,519 लोग कोविड से मुक्त हो चुके हैं.

देश में कितने लोगों को अब तक लग चुकी है वैक्सीन?

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक देश में 220.52 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को लग चुकी हैं.

कितने रहे थे पिछले साल केसेस?

देश में 2021 में 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें