COVID 19 cases: दिल्ली में एक बार फिर लौटी कोरोना की दहशत, पॉजीटिविटी में आया उछाल, दो लोगों की मौत
Delhi Daily COVID Cases: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पॉजीटिविटी रेट 13.89 फीसदी है.
Delhi daily COVID 19 cases: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पॉजीटिविटी रेट 13.89 फीसदी तक पहुंच गई है. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 806 हो गई है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 300 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. कोरोना से 163 लोग ठीक हुए और दो मौतें हुई हैं. बुधवार को 2160 कोरोना टेस्ट हुए हैं. आपको बता दें कि 28 मार्च को कोरोना की पॉजिटिविटी दर 9.1 फीसदी थी.
होम आइसोलेशन में 452 कोरोना मरीज
दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक फिलहाल 452 कोरोना के मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कोरोना के मरीजों के लिए 7,986 टोटल बेड्स हैं. इनमें से 54 बेड्स भर गए हैं. वहीं, 7932 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कुल 75 डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर हैं. इनमें 75 बेड्स हैं. सभी बेड्स खाली हैं. इसके अलावा 118 कोविड हेल्थ सेंटर्स हैं. ये सभी खाली हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1490 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए हैं. इसके अलावा 670 रेपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं.
Delhi reports 300 new #COVID19 positive cases, 163 recoveries and 2 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) March 29, 2023
Active cases 806 pic.twitter.com/Eo18OuV5qQ
भारत में कोरोना के मामले
भारत में कुल मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 2,151 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,903 है. सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है. बीते चौबीस घंटों में 1,222 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,41,66,925 है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.78 प्रतिशत है. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 1.51 प्रतिशत है. बीते चौबीस घंटों में 11,336 टीके लगाए गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण ने देश में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के बाद राज्यों के साथ मीटिंग कर तैयारियों की समीक्षा की थी. राज्यों को अस्पताल, ऑक्सीजन इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिलिंडर, PSA प्लांट, वेंटिलेटर और स्वास्थ्य सम्बन्धी कर्मचारियों को लेकर मॉक ड्रिल करते रहने को कहा गया ताकि तैयारियों को सुदृढ़ किया जा सके. 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में मॉक ड्रिल होगी.
10:03 PM IST