Covid 19 in India: मंगलवार को देश के सभी अस्पतालों में एक साथ होगा मॉक-ड्रिल, मास्क लगाने को लेकर कही ये बात
Covid 19 in India: देश में कोरोना के मामलों को लेकर सरकार सतर्क हो चुकी है. सरकार ने मंगलवार को देश के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल एक साथ होने का फैसला किया है.
Covid 19 in India: देश में एक बार फिर कोरोना का डर फैलने लगा है. चीन, जापान, अमेरिका के बाद भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट (Covid New Variant) ने दस्तक दे दी है और देश में 4 मामले नए वेरिएंट आ गए हैं. इस बीच सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कमर कस ली है और कोरोना से बचने के लिए लोगों को नई गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, सरकार फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अभी तक कोई भी प्रतिबंध ना लगाने की बात कही है. हालांकि लोगों को अलर्ट करने के लिए लगातार गाइडलाइंस जारी होती रहेंगी. लेकिन मास्क पर लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ी बात कही है. इतना ही नहीं, सूत्रों की माने तो मंगलवार को देश के लगभग सभी अस्पतालों में एक साथ मॉक ड्रिल किया जाएगा.
मंगलवार को होगा मॉक ड्रिल
स्वास्थ्य मंत्रालयों के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार यानी कि 27 दिसंबर को देश के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा. इस बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और बेड्स की उपलब्धता की जांच की जाएगी और इसके लिए एक साथ सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज की मिली मंजूरी
भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली यानी नेजल वैक्सीन को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. इस वैक्सीन को आज यानी शुक्रवार से टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा रहा है. इस वैक्सीन को आज यानी शुक्रवार से टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा रहा है और कोवैक्सीन और कोविशील्ड ले चुके लोग भी इस वैक्सीन को ले सकते हैं.