Covid-19 in India: बढ़ रहा कोरोना संक्रमण! बीते 24 घंटे में निकले 5000 से ज्यादा केस, इतने लोग हुए रिकवर
Covid-19 in India: बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामले 5335 निकले हैं. अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 25 हजार के पार हो गई है. बता दें कि इस साल पहली बार कोरोना के मामले 5000 के पार निकले हैं.
Covid-19 in India: देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) अपना पैर पसार रहा है. बीते 24 घंटे में देश में 5000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामले 5335 निकले हैं. अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 25 हजार के पार हो गई है. बता दें कि इस साल पहली बार कोरोना के मामले 5000 के पार निकले हैं. ऐसे में कोरोना को लेकर सतर्कता और भी ज्यादा बढ़ गई है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5335 मामले सामन आए हैं और इसी अवधि में 2826 लोगों ने कोरोना वायरस से रिकवर भी किया है.
बीते 24 घंटे में कितने लोगों की हुई मौत
6 महीने बाद कोरोना लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और सितंबर के बाद अप्रैल में कोरोना वायरस के मामलों में इतनी ज्यादा बढ़त देखी जा रही है. मौत के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान कर्नाटक और महाराष्ट्र में 2-2 मरीजों की मौत हुई है और पंजाब और केरल में 1-1 मरीज की मौत हुई है. इसके अलावा केरल ने कल 7 पुरानी मौतें दर्ज की हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
देश में एक्टिव मामलों की संख्या
बीते 24 घंटे में कोरोना के 5335 मामले सामने आए हैं और इतने मामले आने के बाद अब तक कुल एक्टिव मामलों की संख्या 25587 हो गई है. बता दें कि देश में कोरोना से अब तक कुल 44182538 ठीक हुए और देश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 530929 मौत हुई है.
क्या है कोरोना का रिकवरी रेट
देश में कोरोना का एक्टिव केस 0.06%, रिकवरी रेट 98.75%, दैनिक संक्रमण दर 3.32%, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.89% हुई. इसके अलावा देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,60,742 सेंपल टेस्ट हुए. सरकार पूरी तरह से इसे कंट्रोल में लाने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर 10 से 11 अप्रैल के बीच पूरे देश में Mock Drill होगी.
मास्क लगाएं और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें
उन्होंने आगे कहा कि लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना शुरू करना चाहिए. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 मामलों में कोई गंभीरता नहीं देखी गई है, फिर भी स्पाइक में सावधानी बरतने की जरूरत है. अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि जब वे सार्वजनिक स्थानों पर घूमें तो मास्क लगाएं और घर के अंदर और बाहर भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें.