Covid-19 Updates: जनवरी में और बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले! क्या अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पर लगेगा बैन?
Covid-19 Updates: देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी महीने में कोरोना के मामले और ज्यादा बढ़ सकते हैं. हालांकि देश में रेंडम सैंपलिंग जारी रहेगी.
Covid-19 Updates: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. चीन से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट (BF-7) के मामले अब भारत में मिलने लगे हैं. बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट के मामले पहले चीन (China) से मिले, जिसके बाद यहां से भारत, अमेरिका, जापान समेत अलग-अलग देशों में फैले. ऐसा बताया जा रहा है कि अगले साल के शुरुआती महीने यानी कि जनवरी महीने (January) में कोरोना के मामले और बढ़ सकते हैं. जनवरी में कोविड-19 संबंधी मामले बढ़ने की आशंका है. सूत्रों की माने तो पिछले 2 दिनों से एयरपोर्ट (airport) पर रेंडम सैंपलिंग हो रही है, जिसमें कोरोना के नए वेरिएंट मिल रहे हैं.
2 दिनों में 6000 लोगों की टेस्टिंग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, देश के एयरपोर्ट पर पिछले 2 दिनों में 6000 कोविड टेस्टिंग की जा चुकी हैं. इसमें से 39 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकले हैं. बता दें कि मंगलवार को 20 हजार अस्पतालों में कोविड की तैयारी के लिए मॉकड्रिल किया गया था, इसमें से 15000 अस्पताल सरकारी थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या इंटरनेशनल हवाई यात्रा पर लगेगा बैन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों के मन में ये सवाल है कि इंटरनेशनल हवाई यात्रा पर शायद रोक लग सकती है लेकिन सूत्रों की माने तो फिलहाल ऐसा कुछ करने की योजना नहीं है. बता दें कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग से आने वाले यात्रियों के लिए अगले हफ्ते से एयर सुविधा पर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अपलोड करना जरूरी हो सकता है. इसके अलावा कोरोना के नए मामलों को डिटेक्ट करने के लिए भारत में अभी भी रेंडम सैंपलिंग जारी रहेगी.
बीते 24 घंटे में निकले 188 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 188 नए मामले दर्ज किए गए हैं. भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 3,468 है. कुल सक्रिय मामले 0.01% हैं. ठीक होने की दर वर्तमान में 98.8% है. वहीं 24 घंटों में 141 मरीज ठीक हुए.
इसके साथ कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,43,483 हो गई है. अब तक कुल 91.01 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1,34,995 टेस्ट किए गए. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.07 करोड़ टीके की खुराक (95.12 करोड़ दूसरी खुराक और 22.38 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है.