Covid 19 in India: सचेत हो जाएं! तेजी से पैर पसारने लगा कोरोना..लगातार दूसरे दिन नए मामले 6000 के पार, पढ़ें रिपोर्ट
Corona in India: बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,155 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 9 मौतें हो चुकी हैं. इसी के साथ कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई है.
सचेत हो जाएं! तेजी से पैर पसारने लगा कोरोना..लगातार दूसरे दिन नए मामले 6000 के पार, पढ़ें रिपोर्ट
सचेत हो जाएं! तेजी से पैर पसारने लगा कोरोना..लगातार दूसरे दिन नए मामले 6000 के पार, पढ़ें रिपोर्ट
Covid-19: देश में कोरोना ने अपने पैर तेजी से पसारने शुरू कर दिए हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,155 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 9 मौतें हो चुकी हैं. इसी के साथ कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई है. हालांकि 24 घंटों में 3,253 लोग ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,89,111 हो गई है.
फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामले 0.07% हैं, वहीं रिकवरी रेट 98.74% है. संक्रमण के रोजाना के मामलों की बात करें तो ये संख्या 5.63% है और साप्ताहिक दर 3.47% है. कोरोना के अब तक कुल 92.26 करोड़ टेस्ट किए जा चुक हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,09,378 टेस्ट किए गए.
दूसरे दिन कोरोना के मरीज 6000 के पार
बता दें कि ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के 6000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को भी देश में 6,049 नए केस सामने आए थे. वहीं गुरुवार को 5,335 मामले दर्ज किए गए थे. लगातार कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सरकार भी अलर्ट हो चुकी है. इसको लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी. मीटिंग में कोरोना टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात की गई.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये निर्देश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी से सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, हमें भ्रम से बचना होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा कि अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करें. इसके अलावा उन्होंने मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं. मनसुख मंडाविया ने कहा कि सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में कोविड को लेकर mock drill करें, जिसमें सभी स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल का दौरा भी करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:10 PM IST