Covid-19 in India: गिरने लगा है कोरोना का ग्राफ, बीते 24 घंटों में सामने आए 7,533 मामले, जानिए अपडेट्स
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा गुरुवार के आंकड़े से कम रहा है. यहां जानिए कोरोना को लेकर क्या है ताजा अपडेट.
कोविड-19 (Covid-19) को लेकर अब लोगों को थोड़ी राहत मिली है. कोरोना के मामले जिस तरह तेजी से बढ़ रहे थे, उसी तरह अब इसमें गिरावट आना शुरू हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा गुरुवार के आंकड़े से कम रहा है. गुरुवार को 9,000 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. लेकिन शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 7,533 नए मामले सामने आए हैं.
कुल एक्टिव केस
इसी के साथ देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 53,852 रह गई है. फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामले 0.12% हैं. वहीं अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 11,047 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,47,024 हो गई है.
देश भर में कुल कितने परीक्षण
मौजूदा समय में ठीक होने की दर 98.69% है. डेली संक्रमण दर 3.62% है और साप्ताहिक संक्रमण दर में भी अब कमी आई है. ये 5.11% पहुंच गई है. देशभर में अब तक कोरोना के कुल 92.63 करोड़ परीक्षण किए गए जा चुके हैं. वहीं अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो 2,08,112 टेस्ट किए गए हैं.
कोरोना के लक्षण
बुखार
ड्राई कफ
थकान
स्वाद और सुगंध न आना
नाक बंद
आंख आना (लाल हो जाना)
गला खराब होना
सर दर्द
मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें