Covid 19 Update: कोरोना को लेकर एक बार फिर से अलर्ट होने का टाइम आ गया है. देश में कोरोना के मामले एक फिर से जोर पकड़ने लगे हैं, जिसने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद बुधवार के आंकड़े बताते हैं कि 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 341 मामले सामने आए हैं, इसमें से सबसे ज्‍यादा कोविड-19 के मामले केरल में मिले हैं. वहीं केरल में कोरोना के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि इन तीन मौतों के साथ, केरल में तीन साल पहले कोरोना फैलने के बाद से अब तक COVID ​​के कारण मरने वाले लोगों की कुल संख्या 72,056 तक पहुंच गई है.

ये हैं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़े

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केरल : 292 

तमिलनाडु : 13

महाराष्ट्र : 11

कर्नाटक : 9

तेलंगाना और पुद्दुचेरी : 4

दिल्ली और गुजरात : 3

पंजाब और गोवा : 1

कोरोना के नए वैरिएंट ने भी बढ़ाई चिंता

कोरोना के मामले अचानक बढ़ने के साथ इसके नए सब वैरिएंट JN.1 ने भी सरकार से लेकर आम लोगों तक की चिंता को बढ़ा दिया है. भारत में कोरोना के नए सब वैरिएंट का भी पहला मरीज केरल में ही सामने आया था. इसके बाद देश के अन्‍य राज्‍यों में भी इसके मामले सामने आए हैं. क्रिसमस और न्‍यू ईयर के मौके पर कोरोना के तमाम मामले सामने आने के बाद राज्‍य सरकारों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. कर्नाटक सरकार ने इसे लेकर एडवायजरी भी जारी कर दी है. वहीं आज केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया राज्यों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और सचिव होंगे शामिल होंगे.